News India 24x7
  • होम
  • Others
  • नए फ्लेवर में लौट रहा है कपिल शर्मा का कॉमेडी शो…नए सीजन में ये सुपरस्टार होगा पहले शो का मेहमान    

नए फ्लेवर में लौट रहा है कपिल शर्मा का कॉमेडी शो…नए सीजन में ये सुपरस्टार होगा पहले शो का मेहमान    

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: May 26, 2025 18:04:06 IST

The Great Indian Kapil Show : टीवी से लेकर ओटीटी तक कपिल शर्मा ने अपनी कॉमेडी से हर किसी के चेहरे पर मुस्कान ला दी है. कभी ‘द कपिल शर्मा शो’ के नाम से टीवी पर राज करने वाले कपिल अब नेटफ्लिक्स पर भी अपने जोक्स का जादू बिखेर रहे हैं. मार्च 2024 में शुरू हुए ‘The Great Indian Kapil Show के अब तक दो धमाकेदार सीजन आ चुके हैं, और अब तीसरे सीजन की भी घोषणा कर दी गई है.

हर हफ्ते शो में एक नई Entry

नेटफ्लिक्स ने 24 मई को एक मजेदार प्रोमो वीडियो शेयर कर इस खुशखबरी का ऐलान किया है.जिसमें बताया गया कि New Season की शुरुआत 21 जून से हो रही है.जिसमें ‘The Great Indian Kapil Show में हर हफ्ते एक नई Entry हो सकती है. कपिल ने खुद इससे जुड़ा हिंट दिया है. उन्होंने प्रोमो में कहा कि हर शनिवार बढ़ेगा हमारा परिवार. जो इस बात की ओर इशारा करता है कि हर हफ्ते शो में एक नई Entry हो सकती है.

सलमान खान आ सकते हैं बतौर गेस्ट नजर

नेटफ्लिक्स ने प्रोमो के साथ कैप्शन में लिखा, Hasi hogi out of control ‘cuz Kapil and gang are back once more नेटफ्लिक्स की इस जोरदार पंच लाइन ने फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है.मीडिया रिपोर्ट की माने तो इस सीजन का शुभारंभ सुपरस्टार सलमान खान के साथ होगा. सूत्रों के अनुसार, नए सीजन के पहले एपिसोड में सलमान खान बतौर गेस्ट नजर आ सकते हैं.

6 महीने के ब्रेक के बाद कपिल का नया शो

बता दें, The Great Indian Kapil Show का सीजन 2 ने भी खूब धमाल मचाया था.The Great Indian Kapil Show का पहला सीजन 21 सितंबर 2024 को शुरू होकर 14 दिसंबर को खत्म हुआ था और अब लगभग 6 महीने के ब्रेक के बाद, कपिल एक बार फिर तैयार हैं अपने फैंस को पेट पकड़कर हंसाने के लिए.