Aishwarya Rai : किसी महिला को दोषी ठहराना सबसे आसान तरीका है. लेकिन मुझे न्याय कब मिलेगा…ये सवाल है लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की पूर्व पत्नी ऐश्वर्या राय की. जिन्होंने एक बार फिर से हाल ही हुए विवाद को लेकर चुप्पी तोड़ते हुए लालू यादव परिवार निशाना साधा है. ऐश्वर्या ने लालू यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि बेटे को पार्टी और परिवार से निकालने का फैसला एक महज “नाटक” है, जिसे आगामी विधानसभा चुनाव में होने वाले नुकसान से पार्टी को बचाने के लिए किया जा रहा…
बीते दिनों लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने फेसबुक पोस्ट के जरिए अपने नए रिश्ते की बात कबूली और फिर उसे डिलीट कर दिया. जिसके बाद तेज प्रताप यादव पर एक्शन लेते हुए लालू यादव ने अपने बड़े बेटे को ना सिर्फ पार्टी बल्कि परिवार से भी बेदखल कर दिया.गौरतलब है कि लालू प्रसाद ने रविवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि तेज प्रताप का व्यवहार परिवार के मूल्यों और परंपराओं के अनुरूप नहीं है और फिर अपने बड़े बेटे को अपने निजी जीवन में “नैतिक मूल्यों” की अनदेखी का हवाला देते हुए छह साल के लिए पार्टी से निकाल दिया.
इस विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए तेज प्रताप यादव की पूर्व पत्नी ऐश्वर्या राय ने लालू के फैसले पर सवाल उठाया और पूछा कि अगर लालू प्रसाद यादव के परिवार को पूरी बात पता थी, तो उन्होंने मुझसे उनकी शादी क्यों करवाई? मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद हुई? ऐश्वर्या राय ने लालू के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अब अचानक उनमें सामाजिक जागृति आ गई है. वे सब एक साथ हैं. वे अलग नहीं हुए हैं… चुनाव नजदीक हैं, इसलिए उन्होंने ऐसा कदम उठाया और यह ड्रामा रचा… मुझे अपने तलाक के बारे में मीडिया से जानकारी मिली. मुझे जो भी जानकारी मिली, वह सब मीडिया के माध्यम से मिली… मुझे नहीं पता था कि क्या हो रहा है… उनसे पूछिए, मेरी जिंदगी बर्बाद करने की क्या जरूरत थी? जब मुझे पीटा गया, तब उनका सामाजिक न्याय कहां था?… उनसे पूछिए, मेरे बारे में क्या? ऐश्वर्या ने एक समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा कि “लालू हर बात का दोष मुझ पर मढ़ देते हैं. अब जब यह बात सामने आ गई है तो उनका 12 साल से एक संबंध है और महिला को दोषी ठहराना सबसे आसान तरीका है. मुझे न्याय कब मिलेगा? मैं अपनी लड़ाई जारी रखूंगी.”
बता दें कि 37 वर्षीय तेज प्रताप ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय की पोती ऐश्वर्या राय से 2018 में एक भव्य समारोह में शादी की थी. लेकिन शादी नहीं चल पाई और कुछ ही महीनों में ऐश्वर्या ने तेज प्रताप और उनके परिवार पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए उनका घर छोड़ दिया. इस विवाद के कारण एक हाई-प्रोफाइल कानूनी लड़ाई और राजनीतिक ड्रामा शुरू हो गया. जिसके कारण ऐश्वर्या के पिता पूर्व मंत्री चंद्रिका राय ने आरजेडी छोड़ दी और अपनी बेटी के लिए “राजनीतिक और कानूनी रूप से” लड़ने की कसम खाई. स्थानीय पारिवारिक न्यायालय में उनके तलाक की कार्यवाही अभी भी जारी है.