News India 24x7
  • होम
  • Others
  • IPL 2025:टी20 में हार्दिक पांड्या ने लगाया तिहरा शतक !

IPL 2025:टी20 में हार्दिक पांड्या ने लगाया तिहरा शतक !

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: May 26, 2025 20:48:29 IST

IPL 2025 : मुंबई इंडियंस और टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या सोमवार को जयपुर में पंजाब किंग्स के खिलाफ अपना 300वां टी20 मैच खेलकर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है. अभी तक 299  मैच के  प्रभावशाली टी20 करियर में पांड्या ने 29.63 की औसत और 142.20 की स्ट्राइक रेट से 5,512 रन बनाए हैं. इस दौरान 21 अर्धशतक लगाए. इस दौरान उनके गेंदबाजी आँकड़े  भी  कमाल के हैं. 27.83 की औसत से हार्दिक ने  203 विकेट लिए हैं.

भारत के लिए 114 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कर चुके हैं प्रतिनिधित्व

पांड्या टीम इंडिया के लिए  ने 114 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया.  जिसमें 27.87 की औसत और 141 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 1,812 रन बनाए हैं, जिसमें पांच अर्धशतक और नाबाद 71 का उच्चतम स्कोर शामिल है. इस  दौरान उन्होंने  26.43 की औसत से 94 विकेट भी झटके . पांड्या टी20 में भारत के तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज  हैं.

प्रभावशाली रहा है पांड्या का आईपीएल करियर

पंड्या का आईपीएल करियर भी उतना ही प्रभावशाली रहा है.  आईपीएल करियर में चार मुंबई इंडियंस के साथ और एक गुजरात टाइटन्स के साथ उनके नाम  पांच चैंपियनशिप हैं. उन्होंने 28.27 की औसत और 146.45 की स्ट्राइक रेट से 2,686 रन बनाए हैं, जिसमें 10 अर्धशतक और 77 विकेट शामिल हैं. मुंबई इंडियंस के साथ पंड्या ने 118 मैचों में 25.38 की औसत और 153.14 की स्ट्राइक रेट से 1,853 रन बनाए हैं, जिसमें चार अर्धशतक शामिल हैं.

मुंबई इंडियंस के  लिए उन्होंने  29.65 की औसत से 66 विकेट भी झटके हैं. तो वहीं  गुजरात टाइटन्स के साथ अपने कार्यकाल के दौरान पांड्या ने 31 मैचों में 37.86 की औसत और 133 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 833 रन बनाए हैं, जिसमें छह अर्धशतक शामिल हैं. उन्होंने 40.91 की औसत से 11 विकेट भी लिए हैं. मौजूदा आईपीएल 2025 सीज़न में, पांड्या ने 9 पारियों में 23.00 की औसत और 161.00 की स्ट्राइक रेट से 161 रन बनाए तो गेंदबाजी में 19.77 की औसत से 13 विकेट ले अपनी ऑलराउंड क्षमता को बरकरार रखा है.