News India 24x7
  • होम
  • Others
  • Mumbai Rains: मुंबई में थमी लोगों की रफ्तार, भारी बारिश से जलभराव… IMD ने जारी किया अलर्ट

Mumbai Rains: मुंबई में थमी लोगों की रफ्तार, भारी बारिश से जलभराव… IMD ने जारी किया अलर्ट

Mumbai Rains
inkhbar News
  • Last Updated: May 27, 2025 11:48:40 IST

Mumbai Weather Update: कल रात (26 मई) मुंबई में भीषण बारिश हुई. लेकिन अंधेरी से लेकर बांद्रा के बीच अभी भी बारिश का दौर जारी है. अंधेरी और मिलन सबवे पर जलजमाव जैसी स्थिति नहीं है. बता दें कि गोरेगांव, अंधेरी, विले पार्ले और सांताक्रूज़ जैसे इलाकों में रातभर तेज बारिश हुई थी. वहीं दक्षिण मुंबई के सायन, हिंदमाता और किंग सर्कल जैसे निचले इलाकों में पानी भर गया था, जो अब निकल चुका है. बारिश के कारण लोगों को काफी समस्याएं हुई, जो अब सामान्य होती नजर आ रही है.

मौसम विभाग ने इन जगहों के लिए जारी किया अलर्ट

वहीं मौसम विभाग ने आज मुंबई में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. ऐसे में महाराष्ट्र में बारिश का खतरा अभी भी बरकरार है. मौसम विभाह ने महाराष्ट्र के कई हिस्सों में मौसम बिगड़ने की संभावना जताई है. राज्य के रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर, सांगली और सतारा जिलों में रेड अलर्ट जारी है. तो वहीं रायगढ़, पुणे, बीड, हिंगोली, नांदेड़ और परभणी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. पालघर और नासिक को छोड़कर महाराष्ट्र में येलो अलर्ट जारी है. वहीं कोंकण, मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भी भीषण बारिश होने की आशंका है.

मछुआरों के लिए भी चेतावनी जारी

मौसम विभाग द्वारा जारी अपडेट के अनुसार, महाराष्ट्र के कई जिलों में 3–4 घंटों में बारिश, गरज-चमक और तेज हवाएं चलने की संभावना है. साथ ही मछुआरों को भी सचेत किया गया है कि वे 27 मई तक पूर्व-मध्य और दक्षिण अरब सागर, लक्षद्वीप, कोमोरिन क्षेत्र व केरल-कर्नाटक-कोंकण-गोवा के तटीय क्षेत्रों में जाने से बचें. मुंबई और अन्य इलाकों में सुबह से बारिश बंद है, जिससे जलभराव की समस्या नहीं हैं. मुंबई में फिलहाल हालात सामान्य हैं, लेकिन अगले कुछ घंटों तक सतर्क रहना जरूरी है.

यह भी पढ़ें: रोटी खाओ…वरना मेरी गोली तो है ही,PM मोदी की पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी