News India 24x7
  • होम
  • हरियाणा
  • पंचकूला में बुराड़ी जैसा कांड, एक ही परिवार के 7 लोगों ने की आत्महत्या, मचा हड़कंप

पंचकूला में बुराड़ी जैसा कांड, एक ही परिवार के 7 लोगों ने की आत्महत्या, मचा हड़कंप

Panchkula
inkhbar News
  • Last Updated: May 27, 2025 14:37:20 IST

Panchkula News: हरियाणा के पंचकूला में एक ही परिवार के 7 लोगों के एक साथ सुसाइड करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. वहीं अब इस सुसाइड केस से जुड़ा चश्मदीद भी सामने आया है. जिनका दावा है कि प्रवीण मित्तल ने मरने से पहले उनसे न सिर्फ बात की थी बल्कि मरने की वजह भी बताई थी. बताया जा रहा है कि परिवार पर 15-20 करोड़ रुपए का कर्ज था.

प्रवीण ने की थी गुमराह करने की कोशिश

एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए स्थानीय शख्स हरीश राणा ने कहा कि पहले प्रवीण ने उन्हें गुमराह करने की कोशिश की थी. उन्होंने बताया, ‘रात में करीब 10 बजे मेरा भाई टहलने के लिए गया था.हमारे मालिक ने कहा था कि कोई अनजान गाड़ी हमारी गाड़ियों के पीछे खड़ी है. जिसके बाद वो दोनों लोग गाड़ी देखने चले गए. उस समय कार में सिर्फ एक ही व्यक्ति जीवित था. जिसने कहा कि हम सभी आराम कर रहे हैं…’

कर्ज में डूबा था परिवार

राणा के मुताबिक, ‘लेकिन हमें शक हुआ और कार के पास दोबारा गए और हमने देखा कि सभी ने कार में उल्टी कर दी है. सभी मर चुके हैं…’ जब हमने जिंदा व्यक्ति से सवाल किया तो उसने बताया कि पूरे परिवार ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है. इसके 5 मिनट के बाद वह भी गिर गया. राणा का कहना है कि उसने बताया था कि परिवार पर कर्ज है और कोई उनकी मदद नहीं कर रहा है. उनके रिश्तेदार करोड़पति हैं, लेकिन मदद नहीं कर रहे हैं. इसलिए परिवार यह कदम उठा रहा है. बड़ी बात यह है कि परिवार में कुल 7 लोग ही थे.’

परिवार को मिल रही थीं धमकियां

वहीं मित्तल परिवार के एक रिश्तेदार संदीप अग्रवाल के मुताबिक, परिवार करीब 9 साल पहले पंचकूला छोड़कर चला गया था. उन्होंने बताया कि मित्तल फ्लैट, कार और बड्डी स्थित फैक्ट्री समेत सारी संपत्ति छोड़कर चले गए. उन्होंने जानकारी दी कि परिवार पर 15-20 करोड़ रुपए का कर्ज था और उन्हें धमकियां मिल रही थीं. बताया जा रहा है कि प्रवीण टैक्सी सर्विस चलाता था.संदिग्ध

कार में संदिग्ध अवस्था में मिला था परिवार

बता दें, सेक्टर 27 में एक खाली प्लॉट के सामने खड़ी एक कार में 42 वर्षीय प्रवीण मित्तल, उनकी पत्नी, प्रवीण के बुजुर्ग माता-पिता और तीन बच्चे जिनमें एक बेटा और दो बेटियां शामिल हैं, सोमवार रात लगभग 12 बजे संदिग्ध अवस्था में मिले थे.

सुसाइड के एंगल से जांच कर रही पुलिस

घटना को लेकर पंचकूला की पुलिस उपायुक्त हिमाद्री कौशिक ने बताया, ‘यह प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है. जिसकी जांच जारी है.’ हिमाद्री कौशिक के मुताबिक 6 लोगों को निजी अस्पताल और एक व्यक्ति को सरकारी अस्पताल ले जाया गया. जहां सभी सात लोगों की मौत हो गई है.