News India 24x7
  • होम
  • उत्तराखंड
  • उत्तराखंड में मौसम विभाग की चेतावनी, भारी बारिश और बिजली से सतर्क रहने की जरूरत

उत्तराखंड में मौसम विभाग की चेतावनी, भारी बारिश और बिजली से सतर्क रहने की जरूरत

symbolic image
inkhbar News
  • Last Updated: May 27, 2025 14:37:57 IST

Uttarakhand News : सावन शुरू हुआ नहीं है और पहाड़ों पर बारिश का असर दिखने लगा है। उत्तराखंड में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को गढ़वाल और कुमाऊं के ज्यादातर हिस्सों में मौसम खराब रहेगा। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि कई क्षेत्रों में तेज गर्जना के साथ बिजली भी कड़क सकती है। वहीं हवा की स्पीड 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे होने वाली है। बताया जा रहा है कि कुछ इलाको में तेज बारिश होने की भी संभावना है। जिसको लेकर पूरे राज्य में मौसम विभाग ने बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है।

देहरादून में धूप से गर्मी

उत्तराखंड के कई इलाकों में आज सुबह से ही बादल देखने को मिले हैं। चमोली, अल्मोड़ा, रुद्रप्रयाग, देहरादून में बारिश भी देखने को मिली है। लेकिन इसी के साथ देहरादून में धूप के कारण गर्मी से तापमान भी बढ़ गया है। हालांकि ये अभी भी नार्मल तापमान से कम ही है।

मौसम विभाग ने लोगों से की अपील

मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि लोग इस समय सतर्क रहें। बिजली गिरने वाले इलाकों में रहने वाले निवासियों को खुले में रहने को कहा गया है। बारिश से उत्तराखंड में हर साल कई इलाके प्रभावित होते हैं। हर साल इस मौसम में सतर्क रहने के लिए प्लानिंग भी की जाती है, फिर भी प्रकृति के सामने कोई टिक नहीं सकता बस बचाव किया जा सकता है।