News India 24x7
  • होम
  • खेल
  • इंग्लैंड में भारत के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं कुलदीप यादव !

इंग्लैंड में भारत के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं कुलदीप यादव !

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: May 27, 2025 15:12:37 IST

Kuldeep Yadav : विदेश में टेस्ट के लिए भारत के प्रमुख स्पिनर के रूप में अपनी पहचान बना चुके करिश्माई स्पिनर  कुलदीप यादव अब 30 साल के हो चुके हैं लेकिन अविश्वसनीय है कि उन्होंने भारत के लिए केवल 13 टेस्ट मैच खेले हैं. 2019 में सिडनी में उनके पांच विकेट लेने के कुछ साल बाद फॉर्म में गिरावट और करियर को खतरे में डालने वाली घुटने की सर्जरी के कारण वो  आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर के बाद पांचवें विकल्प के स्पिनर बन गए.

इंग्लैंड के खिलाफ बेहतर रिकॉर्ड

कुलदीप यादव के बचपन के कोच कपिल पांडे ने दावा किया है कि वो इंग्लैंड में भारत के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं. कपिल पांडे ने कहा कि कुलदीप अब वही गेंदबाज नहीं रहा.2024 में इंग्लैंड के खिलाफ ट्रू विकेट पर चार टेस्ट मैचों में  19 विकेटों पर बात करते हुए पांडे ने कहा कि यह वही इंग्लैंड टीम नहीं है. हमने देखा है कि पिछली बार जब उन्होंने कुलदीप का सामना किया था,तो उन्होंने कैसा प्रदर्शन किया था.वे उसे नहीं चुन पाए थे.बता दें पिछली बार जब वे 2018 में इंग्लैंड में थे तो लॉर्ड्स की हरी-भरी पिच पर उनका अनुभव अविस्मरणीय रहा था. उन्होंने बल्ले से 44 रन और नौ ओवर में दो विकेट का योगदान दिया था .

इंग्लैंड दौरे  पांच टेस्ट खेलेगा भारत

भारत के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने रविवार को स्पष्ट किया कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के इंग्लैंड दौरे पर सभी पांच टेस्ट खेलने की संभावना नहीं है. मोहम्मद शमी को भी पांच दिवसीय टेस्ट के लिए फिट नहीं माना गया है. और आर अश्विन के अब रिटायर होने के बाद,भारत को इंग्लैंड के “बज़बॉलर्स” के खिलाफ एक्स-फैक्टर के रूप में कुलदीप यादव पर भरोसा होगा. लेकिन उनके सामने अपनी चुनौतियां होंगी.ड्यूक बॉल से स्पिन गेंदबाजी करना एक कला है. मेरा निजी विचार है कि केवल शेन वॉर्न ही इस कला में पारंगत थे.कुलदीप को ड्यूक बॉल से अपनी लय हासिल करनी होगी. 

,