News India 24x7
  • होम
  • नोएडा
  • सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट को मिली रफ्तार: बोनी कपूर ने सौंपा इंटरनेशनल फिल्म सिटी का लेआउट, 5 लाख लोगों को रोजगार

सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट को मिली रफ्तार: बोनी कपूर ने सौंपा इंटरनेशनल फिल्म सिटी का लेआउट, 5 लाख लोगों को रोजगार

बोनी कपूर ने सौंपा इंटरनेशनल फिल्म सिटी का लेआउट प्लान
inkhbar News
  • Last Updated: May 27, 2025 16:30:02 IST

Greater Noida News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के महत्वाकांक्षी सपनों की परियोजना “इंटरनेशनल फिल्म सिटी” के निर्माण में तेजी आने लगी हैं। मंगलवार को फेमस फिल्म निर्माता बोनी कपूर की कंपनी बेव्यू प्रोजेक्ट्स एलएलपी ने यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (यीडा) को फिल्म सिटी का विस्तृत लेआउट प्लान सौंप दिया है। इस महत्वपूर्ण कदम के साथ ही उत्तर भारत की सबसे बड़ी फिल्म सिटी के निर्माण की राह अब पूरी तरह साफ हो गई है।

1000 एकड़ में बनेगी 1510 करोड़ की फिल्म सिटी

यमुना एक्सप्रेसवे के सेक्टर-21 में 1000 एकड़ में बनने वाली यह अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी न केवल भारतीय सिनेमा जगत के लिए एक नया अध्याय साबित होगी, बल्कि उत्तर प्रदेश की आर्थिक तस्वीर को भी पूरी तरह बदल देगी। परियोजना के पहले चरण में 230 एकड़ भूमि पर काम शुरू होगा, जिसकी अनुमानित लागत 1510 करोड़ रुपये है।

बोनी कपूर ने सौंपी रिपोर्ट

यमुना प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र भाटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न अधिकारियों की मौजूदगी में बोनी कपूर ने अपनी कंपनी की ओर से संपूर्ण परियोजना से संबंधित लेआउट प्लान सौंपा है। अब प्राधिकरण इस पूरी योजना का गहन अध्ययन और मूल्यांकन करेगा, जिसके बाद आवश्यक अनुमोदन प्रदान कर निर्माण कार्य को हरी झंडी दे देगा। सीईओ अरुण वीर सिंह ने स्पष्ट किया है कि निर्माण कार्य पहले से निर्धारित समझौते के अनुसार ही पूरा होगा और बिना किसी मंजूरी के कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

फिल्म सिटी का मास्टर प्लान अप्रूव

आपको बता दें कि सर्वाधिक 18 प्रतिशत ग्रॉस रेवेन्यू शेयर का प्रस्ताव देकर सर्वोच्च बोलीदाता के रूप में चयनित बेव्यू प्रोजेक्ट्स एलएलपी को लेटर ऑफ अवार्ड पिछले साल ही जारी किया जा चुका है। 27 जून 2024 को यीडा और कंसेशनायर प्रतिनिधि बोनी कपूर के बीच कंसेशन एग्रीमेंट पर साइन हुए थे। इसी कड़ी में 27 फरवरी 2025 को साइट का राइट ऑफ वे कंसेशनायर को साइन कर दिया गया और 30 जनवरी 2025 को फिल्म सिटी का मास्टर प्लान भी अप्रूव हो चुका है।

ऐसे होगा परियोजना का काम

यह परियोजना तीन चरणों में बटकर अगले आठ सालों में अपना मुकम्मल रूप लेगी। शुरूआती चरण में 230 एकड़ में निर्माण कार्य प्रारंभ होगा, जबकि आगामी चरणों में बचा हुआ 770 एकड़ भूमि पर फेज-2 और फेज-3 के अंतर्गत विस्तार किया जाएगा। पहले 155 एकड़ में फिल्म स्टूडियो, साउंड स्टेज, पोस्ट प्रोडक्शन यूनिट और फिल्म इंस्टीट्यूट जैसी मुख्य परियोजनाएं तैयार होंगी। इसके अलावा 75 एकड़ में रिटेल, ऑफिस और मनोरंजन कॉम्प्लेक्स युक्त कौर्मशियल सेंटर का निर्माण होगा, लेकिन इसकी शुरुआत तभी होगी जब फिल्म संबंधी बुनियादी ढांचा पूरा हो जाएगा।

10,000 सीटों वाला भव्य कन्वेंशन सेंटर बनेगा

बेव्यू प्रोजेक्ट्स एलएलपी के जीएम राजीव अरोड़ा ने आश्वासन दिया है कि समस्त आवश्यक अनुमोदनों के पश्चात निर्माण कार्य तत्काल प्रारंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे ऐसी फिल्म सिटी का निर्माण करेंगे जो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्वप्नों को साकार करने में पूर्णतः सफल हो। इस मेगा प्रोजेक्ट में 10,000 सीटों वाला भव्य कन्वेंशन सेंटर, भारतीय सिनेमा पर आधारित संग्रहालय, विशेष फिल्म फेस्टिवल क्षेत्र, कलाकारों के लिए आवास व्यवस्था, भारत की विविध वास्तुकला शैलियों वाले छोटे स्टूडियो यूनिट, बड़े साउंड स्टेज और अंडरवाटर शूटिंग स्टूडियो जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं शामिल होंगी।