News India 24x7
  • होम
  • नोएडा
  • Greater Noida की Galgotias University में बवाल : लाठी-डंडों से जमकर मारपीट, Video Viral, 10 को हिरासत में लिया

Greater Noida की Galgotias University में बवाल : लाठी-डंडों से जमकर मारपीट, Video Viral, 10 को हिरासत में लिया

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: May 28, 2025 14:44:15 IST

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा की गलगोटिया यूनिवर्सिटी में जमकर मारपीट हुई है। इस मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो को एक्स पर डालकर लोग ऐसी गुंडागर्दी को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं। यह पूरा मामला दनकौर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए 10 युवकों को हिरासत में लिया है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर 6 सेकेंड के वायरल वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि किस तरह कुछ दो से तीन कार खड़ी हैं उनके सामने 8 से 10 लोग लाठी-डंडे से मारपीट कर रहे हैं। कुछ लोग उनको रोकने का भी प्रयास कर रहे है इसके बावजूद भी वो रुक नहीं रहे। यह वीडियो  ऑटो सवार ने चलती हुई ऑटो से बनाया है।

पुलिस ने लिया संज्ञान, जांच में जुटी टीम

पुलिस के मुताबिक, संदर्भित प्रकरण में थाना दनकौर क्षेत्र के अंतर्गत नाई की दुकान पर बाल कटवाने को लेकर 02 पक्षों में झगडा हुआ था। दोनों पक्ष एक ही समुदाय के है। थाना दनकौर पुलिस द्वारा 10 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है। अभियोग पंजीकृत करते हुए 02 गाड़ियों को सीज किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद है। कोई गंभीर रूप से घायल नहीं है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।