News India 24x7
  • होम
  • नोएडा
  • गर्मियों की छुट्टी में पहाड़ों पर नहीं, नोएडा की इन बेस्ट जगहों पर घूमें, कम बजट में ज्यादा फन पाएं

गर्मियों की छुट्टी में पहाड़ों पर नहीं, नोएडा की इन बेस्ट जगहों पर घूमें, कम बजट में ज्यादा फन पाएं

symbolic image
inkhbar News
  • Last Updated: May 28, 2025 15:59:11 IST

Noida News : समर वेकेशन के शुरू होती है, सभी लोग घूमने का प्लान करने लगते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि लो बजट और समय के चलते आप में कई लोग घूम ही नहीं पाते हैं। आज हम आपके लिए इस परेशानी का हल लेकर आएं हैं। अब आपको घूमने के लिए ज्यादा दूर जाने की जरूरत नहीं हैं। इस बार आप अपने समर वेकेशन नोएडा में ही इंजॉय कर सकते हैं। आइये जानते हैं नोएडा में घूमने की बेस्ट जगह-

गर्मियों के दिनों में नोएडा में कई शानदार जगहें हैं जहां आप ठंडक का एहसास करते हुए अपना समय बिता सकते हैं।

  1. द ग्रेट इंडिया प्लेस मॉल सेक्टर 38-ए में स्थित है और यह नोएडा के सबसे बड़े और सबसे लोकप्रिय मॉल्स में से एक है, जहां एयर कंडीशनिंग की सुविधा से आप गर्मी से राहत पा सकते हैं।
News India 24x7

2. वर्ल्ड्स ऑफ वंडर वाटर पार्क और एम्यूजमेंट पार्क गर्मियों के लिए एक बेस्ट जगह है। जो द ग्रेट इंडिया प्लेस मॉल के पास ही स्थित है और जहां नोएडा सेक्टर-18 मेट्रो स्टेशन से आसानी से पहुंचा जा सकता है। गर्मियों में नोएडा का मौसम काफी उमस भरा हो जाता है, इसलिए वाटर पार्क में जाकर परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताना एक बेहतरीन विकल्प है।

News India 24x7

3. स्नो वर्ल्ड भी एक लोकप्रिय आकर्षण है जहां आप बर्फ के बीच गर्मियों में ठंड का मजा ले सकते हैं।

News India 24x7

4. शॉपिंग मॉल्स जैसे कि ओमेक्स कनॉट प्लेस बीटा में और द ग्रांड वेनिस मॉल परी चौक के पास स्थित हैं, जो गर्मियों में ठंडक का एहसास देते हैं।

News India 24x7

5. बच्चों के साथ जाने के लिए सिटी पार्क भी एक अच्छा विकल्प है, जहां शाम के समय आउटडोर गेम्स खेले जा सकते हैं।

News India 24x7

6. स्माश गेमिंग सेंटर, नोएडा पब एक्सचेंज, देसी वाइब्स, और स्तूप 18 गैलरी जैसी जगहें भी इंडोर मनोरंजन के लिए बेहतरीन हैं। इन सभी स्थानों पर एयर कंडीशनिंग की सुविधा उपलब्ध है, जो गर्मियों में राहत देती है। ये जगह आपके पूरे परिवार को एक यादगार दिन बिताने का मौका देती है। यकीन कीजिए यहां जाकर आप खूब मजे करेंगे।

News India 24x7