News India 24x7
  • होम
  • Others
  • RCB के खिलाफ हार के बाद ऋषभ पंत और एलएसजी टीम पर बीसीसीआई ने लगाया भारी जुर्माना

RCB के खिलाफ हार के बाद ऋषभ पंत और एलएसजी टीम पर बीसीसीआई ने लगाया भारी जुर्माना

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: May 28, 2025 17:26:12 IST

Rishabh Pant : लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत पर मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ अपने अंतिम आईपीएल मैच में धीमी ओवर गति बनाए रखने के लिए 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. इम्पैक्ट प्लेयर सहित बाकी प्लेइंग इलेवन पर भी इसी अपराध के लिए 12-12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया.

खिलाड़ियों पर बड़ा जुर्माना

ज्ञात हो कि आईपीएल मीडिया विज्ञप्ति में कहा गया है कि चूंकि यह आईपीएल की आचार संहिता के तहत न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित उनकी टीम का सीजन का तीसरा अपराध था, इसलिए ऋषभ पंत पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया. विज्ञप्ति में यह भी कहा गया कि इम्पैक्ट प्लेयर सहित प्लेइंग इलेवन के बाकी सदस्यों पर व्यक्तिगत रूप से 12 लाख रुपये या उनकी मैच फीस का 50 प्रतिशत  जुर्माना लगाया गया.

61 गेंदों पर नाबाद 118 रन की शानदार पारी

इससे पहले अपने आखिरी लीग मुकाबले में पंत की 61 गेंदों पर नाबाद 118 रन की शानदार पारी के बावजूद एलएसजी छह विकेट से मैच हार गई.  इस जीत से आरसीबी का क्वालीफायर-1 में स्थान सुरक्षित हो गया, जहां उनका सामना गुरुवार को चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में पंजाब किंग्स से होगा.

गुरुवार से शुरू होंगे प्लेऑफ के मुकाबले  

IPl 2025 का लीग चरण अब खत्म हो गया है.और एक दिन के ब्रेक के बाद  कल यानी की गुरुवार से प्लेऑफ के मुकाबले शुरु होने वाले हैं.प्लेऑफ का पहला मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच मोहाली के मुल्लांपुर में  खेला जाएगा.जो पहला क्वालिफायर-1 है.और इस मुकाबले को जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में जगह पक्की कर लेगी. उसके बाद 30 मई को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच एलिमिनेटर  खेला जाएगा.और फिर क्वालिफायर-1 में हारने वाली टीम क्वालिफायर-2 में एलिमिनेटर की विजेता का सामना करेगी.

इस सीजन 70 लीग मैचों के बाद पंजाब किंग्स पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर रहीं..तो दूसरे स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और फिर तीसरे और चौथे नंबर पर गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस है.लेकिन अब ये नंबर काम नहीं आएंगे.क्योंकि एक हार और फिर सीजन से बाहर.हालांकि क्वालिफायर-1 खेलने वाली टीम को जरूर दूसरा मौका मिलेगा.लेकिन हार उनके फाइनल का इंतजार लंबा कर जाएगी.