News India 24x7
  • होम
  • स्वास्थ्य समाचार
  • जानिए क्या हैं स्टेज 2 लिवर कैंसर, जिससे जूझ रही एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़, ये लक्षण देखते ही इग्नोर न करें

जानिए क्या हैं स्टेज 2 लिवर कैंसर, जिससे जूझ रही एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़, ये लक्षण देखते ही इग्नोर न करें

दीपिका
inkhbar News
  • Last Updated: May 28, 2025 17:54:53 IST

आजकल कितना भी खुद का ध्यान रखने की कोशिश करो बड़ी बीमारियों का शिकार बन ही जाते हैं। अब बड़े-बड़े फिल्म एक्ट्रेस तक हेल्दी खाने के बाद भी गंभीर बीमारियों को शिकार बन रहीं है। हाल ही में दीपिका कक्कड़ को स्टेज 2 लिवर कैंसर डिटेक्ट हुआ है। इसके बाद कई दिनों तक उन्होंने अस्पताल में ही काटे हैं। लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि आखिर कैसे अपनी सेहत का ध्यान रखने वाले लोगों को भी इस बीमारी की भनक तक नहीं लगी। आइये जानते हैं कि ये बीमारी है क्या और इसके लक्षण क्या होते हैं।

लिवर कैंसर स्टेज 2 क्या है?

लिवर कैंसर तब होता है जब लिवर की कोशिकाएं अनियंत्रित रूप से बढ़ने लगती हैं और एक ट्यूमर का रूप ले लेती हैं। स्टेज 2 का मतलब होता है कि कैंसर लिवर में फैल चुका है, लेकिन यह अभी लिमिटेड एरिया तक सीमित होता है। इस स्टेज पर इलाज का असर संभव होता है, लेकिन इसके लिए समय रहते लक्षणों को पहचानना बहुत जरूरी होता है।

स्टेज 2 लिवर कैंसर के जानिए लक्षण

-खाना खाने के बाद लगातार पेट के दाई ऊपरी हिस्से में दर्द या भारीपन महसूस होना।

-बिना किसी डाइट या एक्सरसाइज के अचानक वजन कम होना चिंता का संकेत हो सकता है।

-लिवर कैंसर से पीड़ित लोगों का थोड़ा खाना खाते ही पेट भर जाता है और ज्यादातर भूख भी नहीं लगती है।

-शरीर में ऊर्जा की कमी महसूस होना, हल्का काम करने के बाद भी थक जाना भी इसके संकेत हैं।

-आंखों या स्किन का पीला पड़ना भी लिवर के ठीक से काम न करने के संकेत हो सकते हैं।  

-पेट में सूजन महसूस होने पर तुरंत चेकअप कराएं।

-लगातार उल्टी होना

दीपिका कक्कड़ की इस बीमारी को देखकर हमें सबक ले लेना चाहिए कि आपकी सेहत का सही रहना कितना जरूरी है। इस जंग को लगभग उन्होंने जीत लिया है। इस हर्ड टाइम में  हम सभी उनकी सलामती की दुआ करते हैं और उम्मीद करते हैं कि वह जल्दी ठीक होकर फिर से हमारे बीच लौटेंगी।