News India 24x7
  • होम
  • Others
  • शशि थरूर की LoC टिप्पणी पर भाजपा का बचाव, कांग्रेस पर लगाया ‘पाकिस्तान को क्लीन चिट’ देने का आरोप

शशि थरूर की LoC टिप्पणी पर भाजपा का बचाव, कांग्रेस पर लगाया ‘पाकिस्तान को क्लीन चिट’ देने का आरोप

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: May 28, 2025 19:54:13 IST

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर के समर्थन में उतरते हुए बुधवार को कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला. भाजपा ने आरोप लगाया कि थरूर को राष्ट्रीय हित की बात करने की सजा दी जा रही है और कांग्रेस राहुल गांधी के इशारे पर अपने ही नेता पर मिसाइल दाग रही है.

क्या है मामला

विवाद की शुरुआत तब हुई जब कांग्रेस नेता उदित राज ने थरूर की उस टिप्पणी की कड़ी आलोचना की, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत ने 2016 में पहली बार नियंत्रण रेखा (LoC) को पार किया था. उदित राज ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर थरूर को भाजपा का सुपर प्रवक्ता तक कह डाला और कांग्रेस के सैन्य इतिहास को कमतर आंकने का आरोप लगाया.

भाजपा का पलटवार

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने इस मुद्दे पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “राहुल गांधी के इशारे पर शशि थरूर पर हमला किया जा रहा है क्योंकि उन्होंने भारत को प्राथमिकता दी, न कि गांधी परिवार को. उन्होंने राष्ट्रीय नीति को वोट बैंक की राजनीति से ऊपर रखा.”

पूनावाला ने कांग्रेस पर पाकिस्तान के प्रति नरम रवैया अपनाने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा, “आज कांग्रेस पाकिस्तान के डीजी आईएसपीआर (इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस) की तरह बयानबाज़ी कर रही है और अपने ही नेता पर मिसाइल दाग रही है. पाकिस्तान के खिलाफ एक शब्द नहीं बोलती, लेकिन उसे क्लीन चिट देने को तैयार रहती है.”

क्या कहा था शशि थरूर ने?

 हाल ही में पनामा में भारत सरकार के प्रतिनिधि के रूप में एक कार्यक्रम में शामिल हुए शशि थरूर ने कहा था कि भारत ने 2016 की उरी सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान पहली बार नियंत्रण रेखा पार की थी. उन्होंने यह बयान आतंकवाद पर भारत के रुख का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बचाव करते हुए दिया था.

उदित राज का पलटवार

थरूर की इस टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए उदित राज ने लिखा, “मेरे प्रिय शशि थरूर, अफसोस! मैं प्रधानमंत्री मोदी को आपको भाजपा का सुपर प्रवक्ता घोषित करने के लिए राजी कर सका. आप यह कहकर कांग्रेस के स्वर्णिम इतिहास का अपमान कैसे कर सकते हैं कि मोदी से पहले भारत ने कभी LoC या अंतरराष्ट्रीय सीमा पार नहीं की? उन्होंने कहा कि 1965 में भारतीय सेना ने लाहौर सेक्टर में प्रवेश किया था. 1971 में भारत ने पाकिस्तान को दो टुकड़ों में बांटा और यूपीए सरकार के दौरान भी कई सर्जिकल स्ट्राइक हुए, लेकिन उनका राजनीतिक फायदा नहीं उठाया गया.

शशि थरूर की LoC संबंधी टिप्पणी ने सियासी हलकों में तीखी बहस छेड़ दी है. जहां भाजपा ने इसे राष्ट्रीय हित में दिया गया बयान बताया, वहीं कांग्रेस के कुछ नेताओं ने इसे पार्टी के इतिहास और सैन्य गौरव को कमतर आंकने की कोशिश करार दिया है. अब देखना होगा कि कांग्रेस इस आंतरिक विरोधाभास को कैसे संभालती है.