News India 24x7
  • होम
  • जुर्म
  • नोएडा में अपराध पर लगेगा लगाम : चोरी और लूटपाट के 10 मुकदमे, पुलिस को देखते ही कर दी फायरिंग, अब हुआ लगड़ा

नोएडा में अपराध पर लगेगा लगाम : चोरी और लूटपाट के 10 मुकदमे, पुलिस को देखते ही कर दी फायरिंग, अब हुआ लगड़ा

Noida Police Encounter
inkhbar News
  • Last Updated: May 29, 2025 11:09:48 IST

Noida News : अपराधियों के खिलाफ नोएडा पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के फेस-2 थाना क्षेत्र में आज एक मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। घटना सेक्टर-81 के पास चेकिंग के दौरान घटित हुई, जब पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध मोटरसाइकिल सवारों को रोकने का प्रयास किया गया।

ऐसे हुई मुठभेड़

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, चेकिंग के दौरान जब एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया गया तो वे ककराला ईदगाह की ओर तेजी से भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा उनका पीछा किया गया, जिसके बाद ईदगाह के पास खुद को घिरा देखकर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में की गई जवाबी कार्रवाई के दौरान एक बदमाश को गोली लगने से वह घायल अवस्था में गिरफ्तार हुआ है।

दोनों आरोपियों की पहचान

घायल बदमाश की पहचान मुकेश पुत्र रामस्वरूप उर्फ हरस्वरूप (39 वर्ष) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से अलीगढ़ जिले के ग्राम मीरपुर दहाड़ा का निवासी है और वर्तमान में मथुरा के ग्राम मांठ मूला में रह रहा था। दूसरे बदमाश पीतम पुत्र राजपाल (24 वर्ष), जो हरियाणा के पलवल जिले के ग्राम धन्तरी का निवासी है, को कॉम्बिंग ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तार किया गया।

सेक्टर-49 थाने में मुकदमा दर्ज

पुलिस द्वारा की गई बरामदगी में एक अवैध .315 बोर का तमंचा, दो कारतूस, एक अवैध चाकू और चोरी की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल शामिल है। इस मोटरसाइकिल के लिए सेक्टर-49 थाना मुकदमा दर्ज है। घायल बदमाश को अस्पताल भेजा गया है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

मथुरा और नोएडा में कुल 10 मामले दर्ज

जानकारी के मुताबिक, मुकेश का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है। उसके खिलाफ मथुरा और नोएडा में कुल 10 मामले दर्ज हैं, जिनमें डकैती, हत्या के प्रयास, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत मामले शामिल हैं। वहीं, दूसरे अभियुक्त पीतम के खिलाफ भी हरियाणा और मथुरा में 4 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

चोरी और लूटपाट पर लगेगी लगाम

पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह गिरोह चोरी और लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने में सक्रिय था। फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और अपराधों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। पुलिस कमिश्नरेट ने बताया कि इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में चोरी-छिनतई की घटनाओं में कमी आने की उम्मीद है।