News India 24x7
  • होम
  • मनोरंजन
  • दीपिका और संदीप मामले में अजय -काजोल की एंट्री, जानें क्या कहा…

दीपिका और संदीप मामले में अजय -काजोल की एंट्री, जानें क्या कहा…

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: May 29, 2025 21:05:18 IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा से मतभेदों को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म स्पिरिट से अचानक बैकआउट करने के बाद, दीपिका को लेकर कई तरह की अटकलें और विवाद खड़े हो गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका ने फिल्म के लिए मोटी फीस और साथ ही 8 घंटे की शिफ्ट की मांग की थी.इस मुद्दे पर अब फिल्म इंडस्ट्री के बड़े नामों की प्रतिक्रिया सामने आई है. अजय देवगन और काजोल ने दीपिका की शर्तों को लेकर खुलकर उनका समर्थन किया है.

काजोल ने कहा मुझे ये अच्छा लगता है

अपनी आने वाली फिल्म ‘मां’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में जब काजोल से पूछा गया कि क्या एक वर्किंग मदर के लिए 8 घंटे की शिफ्ट की मांग जायज़ है,तो उन्होंने जवाब दिया ठीक है, मुझे यह पसंद है कि आप कम काम कर सकते हैं और…” हालांकि वे अपनी बात पूरी करतीं, इससे पहले ही अजय देवगन ने उन्हें बीच में रोक दिया.

ईमानदार फिल्ममेकर्स को इससे दिक्कत नहीं : अजय देवगन

अजय देवगन ने काजोल की बात काटते हुए माफी मांगी और कहा कि बहुत से लोग अब इसे समझने लगे हैं. इंडस्ट्री के जो ईमानदार और समझदार फिल्ममेकर्स हैं, उन्हें इससे कोई परेशानी नहीं होती.मां होने के नाते 8 घंटे काम करने की मांग बिल्कुल जायज़ है. आजकल कई लोग इस पर अमल भी कर रहे हैं. यह पूरी तरह पर्सन-टू-पर्सन निर्भर करता है.

संदीप वांगा का पलटवार

दीपिका के फिल्म से हटने के बाद निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर तीखा पलटवार किया. उन्होंने बिना दीपिका का नाम लिए उन पर ‘गंदे पीआर गेम्स’ खेलने का आरोप लगाया. संदीप ने लिखा कि अगली बार पूरी कहानी बोलना… मुझे जरा भी फर्क नहीं पड़ता. डर्टी पीआर गेम्स.मुझे ये कहावत बहुत पसंद है ,खुंदक में बिल्ली खंभा नोचे.

तृप्ति डिमरी को मिली फिल्म

दीपिका के बाहर होने के बाद अब स्पिरिट में नई लीड एक्ट्रेस के तौर पर तृप्ति डिमरी की एंट्री हो गई है.संदीप वांगा ने खुद ट्वीट कर इस बात की पुष्टि की. रिपोर्ट्स के मुताबिक तृप्ति को इस फिल्म के लिए करीब 4 करोड़ रुपये फीस दी गई है.