News India 24x7
  • होम
  • नोएडा
  • ग्रेटर नोएडा वेस्ट से बड़ी खबर, 16वीं मंजिल से गिरा युवक, मौत

ग्रेटर नोएडा वेस्ट से बड़ी खबर, 16वीं मंजिल से गिरा युवक, मौत

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: May 30, 2025 10:52:53 IST

Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट से बड़ी खबर सामने आई है। गौर सिटी सेंटर में हुए बड़े हादसे में 16वीं मंजिल के अपार्टमेंट की टेरिस से एक युवक गिर गया है। वहां मौजूद कुछ लोगों ने जब युवक को गिरते देखा तो वे उसे उठाकर अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ये है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, युवक 16वीं मंजिल से तीसरी मंजिल पर गिरा। युवक को घायल अवस्था में इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। घटना की सूचना मिलते ही बिसरख पुलिस ने अस्पताल और घटनास्थल का निरीक्षण किया है। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लेकिन इन सब में पुलिस ये जानने में लगी हुई है कि आखिर ये हादसा है या आत्महत्या। पुलिस ये जानने की कोशिश में लगी हुई है कि युवक ने 16 मंजिल से छलांग लगाई क्यों।

स्टूडियो अपार्टमेंट में किराए पर अकेले रह रहा था

मृत युवक की पहचान बरेली के आर्यन के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि आर्यन डेढ़ महीने से गौर सिटी सेंटर के स्टूडियो अपार्टमेंट में किराए पर अकेले रह रहा था। इस समय आर्यन न तो पढ़ाई कर रहा था और न ही वह कहीं नौकरी करता था। इतना ही नहीं परिवार के संपर्क में भी वह कम ही रहता था। लेकिन अचानक ऐसा क्या हुआ कि युवक ने 16वीं मंजिल से गिर गया। पुलिस ने बताया कि यह घटना शाम करीब साढ़े पांच बजे की है।