News India 24x7

मोमोज खाने वाले सावधान! आप भी पहुंच न जाएं अस्पताल

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: May 30, 2025 12:05:11 IST

Noida News : हर किसी को मोमोज खाना काफी पसंद होता है। इस वक्त बच्चे हो या बड़े सभी मोमोज (Momos) की ओर भागते हैं। लेकिन उनको ज्यादा खाना आपकी सेहत को काफी नुकसान पहुंचा सकता है। मोमोज को बनाने वाले स्टॉल भी इसको बनाने में कैसा सामान इस्तेमाल करते हैं इस पर भी इसकी क्वालिटी निर्भर करती है। ऐसे में ग्रेटर नोएडा के सेक्टर जू-2 में रहने वाला एक परिवार मोमोज खाने से बीमार पड़ गया है। सेक्टर-अल्फा वन की कमर्शियल बेल्ट के मोमोज खाने से एक ही परिवार के चार लोग अस्पताल पहुंच गए।

ये है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, विनय कसाना का परिवार सेक्टर जू-2 में रहता है। विनय ने बताया कि 25 मई की शाम के समय अल्फा वन कमर्शियल बेल्ट में एक फूड स्टॉल से मोमोज खरीदे थे। इसे खाने के बाद उसकी तबीयत खराब हो गई। कुछ देर बाद मां मुनीता सदस्य पारुल और दीपिका की भी तबीयत बिगड़ गई। सभी को रात भर पेट दर्द और उल्टी-दस्त की समस्या हुई।  

खाद्य विभाग से की शिकायत

अगले दिन की सुबह सभी को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां अभी भी उनका इलाज चल रहा है। मोमोज खाने से उनके पेट में संक्रमण हो गया। इसके बाद परिवार ने इसकी शिकायत खाद्य विभाग से की। जिला खाद्य विभाग शिकायत मिलने के बाद हरकत में आई है।