Lucknow-Varanasi Highway Accident : बस पलटने से जौनपुर में 5 की मौत, 15 गंभीर

हादसे के बाद बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, आसपास के लोगों की भीड़ लग गई।
inkhbar News
  • Last Updated: May 30, 2025 12:28:21 IST

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के जिला जौनपुर से बड़ा खबर सामने आ रही है। जहां एक बस के पलटने से पांच की मौत और 15 यात्री घायल हो गए हैं। मरने वालों में तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। इस दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है। बताया जा रहा है कि बस का ब्रेक फेल हो गया था जिसकी वजह से ड्राइवर बस को कंट्रोल नहीं कर पाया और बस अचानक पलट गई। हादसा सुबह 9 बजे बक्शा थाना क्षेत्र के शंभूगंज बाजार के पास ओवरब्रिज पर हुआ।

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, 80 किमी प्रति घंटे की स्पीड से बस बदलापुर से जौनपुर जा रही थी। तभी अचानक स्टेयरिंग फेल हो गया। बस बेकाबू होकर बीच सड़क पर पलट गई। बस मों सवार यात्री छिटककर सड़क पर गिर गए। कुछ लोग बस के अंदर फंस रह गए। इस घटना से सभी लोग डर गए। ऐसा होने पर चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। बस के नीचे दबे और अंदर फंसे लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद निकाला बाहर निकाला गया।

ये लोग हुए घटना के शिकार

सूचना मिलते ही पुलिस और डीएम मौके पर पहुंच गए। इसके बाद क्रेन मंगवाकर बस को सीधा कराया। घायलों को नौपेड़वा CHC में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने 5 यात्रियों को मृत घोषित कर दिया। 15 गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायलों की पहचान जाफराबाद के गोपीपुर निवासी नेमा देवी (60), बक्शा निवासी संध्या वर्मा (23), लेढुका निवासी पुष्पा (35), मसानपुर निवासी अंकित (18), बदलापुर के मछली गांव निवासी उत्तम (45), बदलापुर की बेलवनपुर निवासी ज्योति (36), करमपुर निवासी इंद्रपाल (70) के रूप में हुई। तीन अन्य घायलों की पहचान अब तक नहीं हो सकी है।