News India 24x7
  • होम
  • Others
  • दिल्ली में 31 मई को शाइनिंग स्टार फाउंडेशन का भव्य कार्यक्रम, पैरा एथलीट्स को मिलेगा सम्मान

दिल्ली में 31 मई को शाइनिंग स्टार फाउंडेशन का भव्य कार्यक्रम, पैरा एथलीट्स को मिलेगा सम्मान

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: May 30, 2025 16:26:14 IST

News Delhi : राष्ट्रीय राजधानी में 31 मई को एक विशेष समारोह का आयोजन होने जा रहा है, जहां देश के वीर पैरा एथलीट्स को उनकी असाधारण उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया जाएगा। शाइनिंग स्टार फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में बॉलीवुड से लेकर खेल जगत तक की प्रतिष्ठित हस्तियां शामिल होंगी।

आयोजन में मुख्य आकर्षण

इस प्रेरणादायक शाम की मुख्य अतिथि होंगी प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति झांगयानी, जो स्वयं पैरा एथलीट्स को सम्मानित करने का गौरव प्राप्त करेंगी। कार्यक्रम में उनकी उपस्थिति इस अवसर को और भी यादगार बना देगी। विशेष रूप से इस अवसर के लिए, प्रतिभाशाली फैशन डिजाइनर आरोही ढोले ने एक खूबसूरत पोशाक तैयार की है, जिसे पहनकर प्रीति झांगयानी रैंप वॉक करेंगी। यह फैशन और सामाजिक सेवा का एक अनूठा मेल होगा। कार्यक्रम मेंं प्रसिद्ध गायिका अनन्या सिंह की शानदार प्रस्तुती रहेगी ।

News India 24x7

आयोजकों का संदेश

कार्यक्रम के मुख्य आयोजक अभिषेक खंडेलवाल और मितेश उपाध्याय ने बताया कि इस समारोह में देश भर से कई प्रतिष्ठित व्यक्तित्व भाग लेंगे। उन्होंने कहा, “यह केवल एक सम्मान समारोह नहीं है, बल्कि समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत है। हमारे पैराएथलीट्स ने जो संघर्ष किया है और जो उपलब्धियां हासिल की हैं, वे पूरे देश के लिए गर्व की बात है।”

समाज के लिए संदेश

यह आयोजन न केवल खेल प्रतिभाओं का सम्मान है, बल्कि दिव्यांग समुदाय के प्रति समाज की सोच को बदलने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है। ऐसे कार्यक्रम समाज में सकारात्मक बदलाव लाने और युवाओं को प्रेरणा देने का काम करते हैं।