News Delhi : हिन्दू समाज में शादी के दौरान होने वाले खर्च को उठाना आसान नहीं होता है। दिखावे के चलते भी आजकल शादियों में अंधा पैसा खर्च हो रहा है। बढ़ती महंगाई के कारण चाहे लड़का हो या लड़की दोनों के परिवारों को लोन तक लेने की नौबत आ जाती हैं। लेकिन अब सवाल ये होता है कि लोक आखिर लें कहां से? इस परेशानी को देखते हुए आईसीआईसीआई बैंक जैसे कई बैंक अपने ग्राहकों को मैरिज लोन ऑफर कर रहे हैं। चलिए जानते हैं कि आखिर ये मैरिज लोन है क्या कैसे मिल सकता है? आप इसके लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं।
वेडिंग लोन एक तरह का पर्सनल लोन है, जिसे उन लोगों की सहायता के लिए बनाया गया है, जिन्हें अपनी शादियों के लिए पैसे की जरूरत होती है। मैरिज लोन सजावट, आभूषण, वेन्यू बुकिंग, खानपान, दुल्हन के कपड़े और अन्य खर्चों को कवर करता है। आपके बता दें कि आईसीआईसीआई बैंक पात्र आवेदकों को 50 लाख तक का कोलेटरल-फ्री मैरिज लोन ऑफर कर रहा है।
मैरिज लोन पर आपको 10.85% प्रति वर्ष तक का इंटरेस्ट भरना पड़ सकता है। मैरिज लोन 12 महीने से 72 महीने तक का होता है। इस लोन को अप्लाई करने वालों की उम्र 21 वर्ष से 58 तक होनी चाहिए। अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है, तो आपको इस लोन पर अच्छी ब्याज दर मिल जाएगी।
मैरिज लोन के लिए एलिजिबिलिटी में आपकी एज, मंथली इनकम, रीपेमेंट कैपेसिटी, क्रेडिट हिस्ट्री, क्रेडिट स्कोर चेक किया जाता है। इसके लिए आप आईसीआईसीआई बैंक के पर्सनल लोन पेज पर जाएं। अगर आप लोन के लिए एलिजिबल है, तो फिर ईएमआई कैलकुलेट करें। आप इसके लिए ईएमआई कैलकुलेटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपको पता लग जाएगा कि आपको इसके लिए कुल कितना ब्याज देना होगा।
मैरिज लोन के लिए आपको एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा। इसके माध्यम से आप संबंधित बैंक के साथ अपनी पूरी बातचीत कर सकते हैं। इसके बाद सबसे जरूरी चीज आपको अपना आधार कार्ड), पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, एड्रेस प्रूफ, इनकम सर्टिफिकेट सबमिट करना होंगे। अब आती है वेरिफिकेशन की बारी, डॉक्यूमेंट सबमिट करने के बाद आईसीआईसीआई बैंक आपके डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन करेगा। सारे डॉक्यूमेंट्स सही रहे तो आपका लोन पास हो जाएगा।
इस प्रोसेस के पूरे होने के बाद आप लोन के लिए एप्लीकेशन मंजूर हो जाएगी। जिसके लिए आपको 50 हजार रुपये से 50 लाख रुपये तक का मैरिज लोन मिल जाएगा। एक से दो दिन में आपके अकाउंट में पैसा आने लगेगा।