Noida News : शाहबेरी एलिवेटेड रोड को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक, शाहबेरी एलिवेटेड रोड की डीपीआर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI ) तैयार करेगा। साथ ही सड़क का निर्माण भी एनएचएआई से कराया जाएगा। इस परियोजना में आने वाले खर्च की रिपोर्ट भी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने जारी कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ट्रैफिक जाम की बढ़ती समस्या को देखते हुए प्राधिकरण ने एलिवेटेड रोड बनाने का निर्णय लिया है। जिसके लिए ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-4 से शाहबेरी होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग-9 को जोड़ने के लिए चार किलोमीटर लंबा एलिवेटेड रोड बनने जा रहा है। पीछले महीने हुई बोर्ड बैठक में प्राधिकरण को इसकी मंजूरी मिल चुकी है। इस परियोजना के करीब 400 करोड़ रुपये में बनने की उम्मीद है। बोर्ड के प्रस्ताव के अनुसार, लागत ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, नोएडा प्राधिकरण और यमुना प्राधिकरण द्वारा साझा की जाएगी। हालांकि, लागत में भागीदारी पर अभी संशय बना हुआ है। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि सड़क बनाने की जिम्मेदारी एनएचएआई को सौंपी जाएगी।
यह सड़क दो जिलों गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद को जोड़ती है। प्राधिकरण अधिकारी के मुताबिक एलिवेटेड रोड की डीपीआर तैयार करने का काम एनएचएआई को सौंप दिया गया है। डीपीआर तैयार करने के लिए एनएचएआई के पास पैसा जमा कर दी है। डीपीआर तैयार होने में 4-5 महीने का समय लग सकता है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार का कहना कहना है है कि ट्रैफिक के दबाव को देखते हुए ही एक मूर्ति गोलचक्कर सेक्टर-4 से राष्ट्रीय राजमार्ग-9 तक एक एलिवेटेड रोड की योजना बनाई गई है। इससे ग्रेटर नोएडा, नोएडा, गाजियाबाद और आने वाले एयरपोर्ट र्ट से से आने-जाने वाले यात्रियों को लाभ होगा। यह एलिवेटेड रोड 130 मीटर चौड़ी सड़क पर सेक्टर-4 से शुरू होगी।