News India 24x7
  • होम
  • नोएडा
  • नोएडा में सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्डों ने ग्रोसरी स्टोर के मालिक को पीटा, Video

नोएडा में सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्डों ने ग्रोसरी स्टोर के मालिक को पीटा, Video

viral video
inkhbar News
  • Last Updated: May 31, 2025 14:09:08 IST

Noida News : नोएडा में सोसाइटी गार्ड अपनी मनमानी करने में लगे हुए। जिन लोगों को सिक्योरिटी के लिए रखा गया है वही लोगों के साथ मारपीट करने पर उतर आये हैं। ताजा मामला नोएडा के सेक्टर-126 थाना क्षेत्र से सामने आया है जिसमें बेखौफ सिक्योरिटी गार्डों ने ग्रोसरी स्टोर में घसकर जमकर बवाल मचाया है। इतना ही नहीं उन्होंने ग्रोसरी स्टोर के मालिक के साथ लाठी -डंडों से जमकर की मारपीट की है। इस घटना के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

ये है पूरा मामला

मिली जानकारी के मुताबिक, सेक्टर-126 थाना क्षेत्र के अंतर्गत जेपी विश टाऊन सोसाइटी में कुछ सिक्योरिटी गार्ड पहले ग्रोसरी स्टोर में घुसे और वहां जाकर उनका दुकानदार से कुछ विवाद हो गया। तभी एक दर्जन सिक्योरिटी गार्ड लाठी-डंडे लेकर आ गए और ग्रोसरी स्टोर के मालिक के साथ बुरी तरह मारपीट करनी शुरू कर दी। इसमें गार्डों ने स्टोर को बुरी तरह से तहस-नहस भी कर दिया। इस घटना का 6 मिनट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस के मुताबिक, यह घटना 25 मई 2025 की बताई जा रही है। पुलिस ने वीडियो को आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।