News India 24x7
  • होम
  • खेल
  • इंग्लैंड सीरीज से पहले आग उगल रहा इस बल्लेबाज का बल्ला, पहले टेस्ट के लिए दावेदारी हुई मजबूत     

इंग्लैंड सीरीज से पहले आग उगल रहा इस बल्लेबाज का बल्ला, पहले टेस्ट के लिए दावेदारी हुई मजबूत     

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: May 31, 2025 17:34:28 IST

नई दिल्ली। इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन कर रही इंडिया-ए (England Lions vs India A)टीम ने चार दिवसीय अनधिकृत टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ मजबूत स्थिति बना ली है. इस मुकाबले में करुण नायर (Karun Nair) ने बेहतरीन दोहरा शतक जड़ते हुए अपनी बल्लेबाजी का दमखम दिखाया. उन्होंने 272 गेंदों में 26 चौकों और 1 छक्के की मदद से शानदार 200+ रन बनाए.

सरफराज खान ने खेली 92 रनों की शानदार पारी

करुण नायर की इस मैराथन पारी के अलावा सरफराज खान ने भी 92 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि ध्रुव जुरेल मात्र 6 रनों से शतक से चूक गए और 94 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इन तीनों बल्लेबाजों के योगदान से इंडिया-ए ने पहली पारी में बड़ा स्कोर खड़ा करते हुए इंग्लैंड लॉयन्स पर दबाव बना दिया है.

प्लेइंग इलेवन में जगह लगभग तय

गौरतलब है कि करुण नायर को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. ऐसे में इस दोहरे शतक ने उनकी प्लेइंग इलेवन में जगह लगभग तय कर दी है. वहीं सरफराज खान, जिन्हें इस सीरीज के लिए टीम से बाहर कर दिया गया था, ने 92 रनों की पारी खेलकर चयनकर्ताओं को करारा जवाब दिया है. ध्रुव जुरेल की पारी भी खास रही, जो टेस्ट टीम के भविष्य के अहम खिलाड़ी माने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें : भविष्य में होने वाले युद्ध के संकेत है Pakistan के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर : CDS अनिल चौहान

6 जून से चार दिवसीय मुकाबला खेलेगी इंडिया-ए

इंडिया-ए टीम अब 6 जून से नॉर्थम्प्टन में इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ एक और चार दिवसीय मुकाबला खेलेगी. इसके बाद इंडिया-ए और भारत की सीनियर टीम के बीच एक इंट्रास्क्वॉड मैच भी होगा. इस दौरे को युवा भारतीय खिलाड़ियों के लिए एक सुनहरा अवसर माना जा रहा है, जहां वे इंग्लिश परिस्थितियों में लाल गेंद से खेलने का अनुभव हासिल कर सकते हैं. साथ ही सीनियर टीम में जगह बनाने की दिशा में यह एक बड़ी छलांग साबित हो सकती है.