Ghaziabad News : गाजियाबाद के कौशांबी थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है। वैशाली सेक्टर-4 में गौर ग्रैविटी हाइट्स commercial complex में AC में हुए ब्लास्ट से बड़ा हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि AC का काम करते समय यह हादसा हुआ है। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब 2 बजे दो लोग होटल की छत पर AC की मरम्मत का काम कर रहे थे। इसी दौरान AC के आउटडोर यूनिट में गैस रिफिलिंग के समय अचानक सिलेंडर में विस्फोट हो गया। हादसे में मृतक की पहचान खोड़ा निवासी 35 वर्षीय पिंटू के रूप में हुई है जबकि घायल व्यक्ति पूरन सिंह पुत्र चंद्रपाल सिंह (40 वर्ष) निवासी खोड़ा को तत्काल चंद्र लक्ष्मी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
थाना कौशांबी के प्रभारी से मिली जानकारी के मुताबिक, ये दोनों व्यक्ति फोन कॉल पर AC सर्विस प्रोवाइड करने का काम करते थे और उनकी कोई रजिस्टर्ड दुकान नहीं थी। घटना के समय दोनों होटल वॉक इन वुड्स की छत पर AC रिपेयर कर रहे थे अचानक से AC का compressor फट गया। पुलिस ने मृतक का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों की विस्तृत छानबीन की जा रही है। घायल व्यक्ति के स्वास्थ्य की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।