News India 24x7

Ghaziabad : AC रिपेयर के दौरान Blast में एक की मौत, दूसरा गंभीर घायल

ac
inkhbar News
  • Last Updated: May 31, 2025 17:55:27 IST

Ghaziabad News : गाजियाबाद के कौशांबी थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है। वैशाली सेक्टर-4 में गौर ग्रैविटी हाइट्स commercial complex में AC में हुए ब्लास्ट से बड़ा हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि AC का काम करते समय यह हादसा हुआ है। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है।

News India 24x7

कैसे हुआ हादसा

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब 2 बजे दो लोग होटल की छत पर AC की मरम्मत का काम कर रहे थे। इसी दौरान AC के आउटडोर यूनिट में गैस रिफिलिंग के समय अचानक सिलेंडर में विस्फोट हो गया। हादसे में मृतक की पहचान खोड़ा निवासी 35 वर्षीय पिंटू के रूप में हुई है जबकि घायल व्यक्ति पूरन सिंह पुत्र चंद्रपाल सिंह (40 वर्ष) निवासी खोड़ा को तत्काल चंद्र लक्ष्मी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

News India 24x7

फोन कॉल पर देते थे सर्विस, इस गलती से गई जान

थाना कौशांबी के प्रभारी से मिली जानकारी के मुताबिक, ये दोनों व्यक्ति फोन कॉल पर AC सर्विस प्रोवाइड करने का काम करते थे और उनकी कोई रजिस्टर्ड दुकान नहीं थी। घटना के समय दोनों होटल वॉक इन वुड्स की छत पर AC रिपेयर कर रहे थे अचानक से AC का compressor फट गया। पुलिस ने मृतक का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों की विस्तृत छानबीन की जा रही है। घायल व्यक्ति के स्वास्थ्य की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।

AC रिपेयर के दौरान रखें इन 10 बातों का ध्यान

  1. मुख्य पावर सप्लाई को पूरी तरह बंद कर दें – काम शुरू करने से पहले AC का मेन स्विच ऑफ करना जरूरी है।
  2. केवल प्रशिक्षित तकनीशियन ही रिपेयर करें – बिना ट्रेनिंग के AC रिपेयर का काम न करें।
  3. गैस रिफिलिंग के समय सावधानी बरतें – सिलेंडर को धूप और गर्मी से दूर रखें।
  4. सुरक्षा उपकरण जरूर पहनें – सेफ्टी गॉगल्स, दस्ताने और मास्क का इस्तेमाल करें।
  5. गैस लीकेज की जांच साबुन के पानी से करें – लीक पॉइंट्स की पहचान के लिए डिटेक्टर का प्रयोग करें।
  6. प्रेशर रिलीज होने का इंतजार करें – कंप्रेसर बंद करने के बाद सिस्टम का प्रेशर कम होने दें।
  7. केवल इंसुलेटेड टूल्स का इस्तेमाल करें – टूटे औजारों से काम न करें।
  8. ऊंचाई पर काम करते समय सेफ्टी हार्नेस पहनें – मजबूत सीढ़ी का प्रयोग करें और अकेले काम न करें।
  9. धूम्रपान और आग से दूर रहें – गैस रिफिलिंग के दौरान किसी भी प्रकार की आग या स्पार्क से बचें।
  10. फर्स्ट एड किट और आपातकालीन नंबर तैयार रखें – दुर्घटना की स्थिति में तुरंत मदद मिल सके।