News India 24x7
  • होम
  • बिहार
  • केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान लड़ेंगे विधानसभा चुनाव! गठबंधन को लेकर भी कह दी बड़ी बात

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान लड़ेंगे विधानसभा चुनाव! गठबंधन को लेकर भी कह दी बड़ी बात

CHIRAG PASWAN
inkhbar News
  • Last Updated: June 1, 2025 16:30:45 IST

Bihar Politics: बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसको लेकर सभी राजनीतिक अपनी-अपनी सियासी गोटियां सेट करने में लगे हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर तमाम प्रमुख नेता बिहार के दौरे करने में लगे हुए हैं. इसी बीच बिहार की सियासत में अहम चेहरा माने जाने वाले केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने आगामी विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाने का बड़ा संकेत दे दिया है. उनका कहना है कि पार्टी उनके चुनाव लड़ने को लेकर सर्वे करवा रही है, अगर लगा तो चुनाव जरूर लड़ेंगे.

‘पार्टी चाहेगी तो जरूर लड़ेंगे चुनाव’

दरअसल, चिराग पासवान बिहार के वैशाली में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे, जिसके बाद वो हाजीपुर पहुंचे जहां उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने का संकेत देते हुए कहा कि अगर पार्टी चाहेगी तो वह निश्चित तौर पर चुनाव मैदान में उतरेंगे. इसके लिए उन्होंने सर्वे को आधार बताते हुए कहा, “पार्टी अभी सर्वे करवा रही है और अगर सर्वे में लगा कि मुझे चुनाव लड़ना चाहिए तो मैं निश्चित तौर पर चुनाव लड़ूंगा. खास बात यह है कि जब किसी पार्टी का कोई बड़ा नेता चुनाव लड़ता है तो फायदा पार्टी और गठबंधन दोनों को जरूर होता है.”

‘बिहार में बढ़ता अपराध चिंता का विषय’

बता दें, बिहार में चुनाव होने वाले हैं ऐसे में राज्य में कानून-व्यवस्था को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है.साथ ही बिगड़ती कानून व्यवस्था पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि जिस तरीके से राज्य में अपराध बढ़ रहा है वो बहुत ही चिंता का विषय है. चिराग की यह टिप्पणी इस मायने में भी अहम है क्योंकि राज्य की एनडीए सरकार में भी लोक जनशक्ति पार्टी भी गठबंधन का हिस्सा है.

‘सीट शेयरिंग को लेकर हो रही है बात’

इस दौरान NDA गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर प्रशांत किशोर की ओर से उठाए गए सवाल पर भी चिराग पासवान ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि यह उनके गठबंधन का मामला है, लेकिन प्रशांत किशोर की भावना की वह कद्र करते हैं. सीट शेयरिंग को लेकर हमारे गठबंधन के अंदर बात चल रही है. जिस तरह से लोकसभा चुनाव के दौरान एनडीए में सब कुछ तय हुआ था उसी तरह समय पर इस बार भी सब कुछ तय हो जाएगा.