Baghpat News : जिले के शबगा गांव में मकान के दरवाजे को लेकर हुए विवाद ने गंभीर रूप धारण कर लिया जब एक पक्ष की महिलाओं ने गुंडागर्दी का प्रदर्शन करते हुए दूसरे पक्ष पर जमकर हमला बोला। घटना के दौरान महिलाओं ने न केवल गाली-गलौच किया बल्कि पथराव करके संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया। स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि पीड़ित पक्ष को अपनी जान बचाने के लिए घर में छुपना पड़ा।
मामला और भी विकराल हो गया जब मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी उग्र महिलाओं ने बदसलूकी की। हंगामा करने वाली महिलाओं ने न केवल पुलिसकर्मियों से नोकझोंक की बल्कि दरोगा के हाथ से मोबाइल छीनने का भी प्रयास किया। घंटों तक चले इस हंगामे का वीडियो किसी व्यक्ति द्वारा मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया गया और बाद में इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। छपरौली थाना पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस सभी आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी की दिशा में काम कर रही है।
पीड़िता निर्मला देवी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि छह साल पहले बीमारी के कारण उसके पति का देहांत हो गया था। वह अपनी दो बेटियों और एक छोटे बेटे के साथ अकेली रहती है। घटना के दिन वह अपने मकान के पीछे वाली गली में दरवाजा लगवा रही थी तभी गली में रहने वाले एक ही परिवार के कई लोग अपनी महिलाओं और बेटियों के साथ आए और गाली-गलौच करने लगे। निर्मला देवी के अनुसार, जब उसने विरोध किया तो आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी और दरवाजे में तोड़फोड़ करते हुए ईंटों से पथराव किया। इतना ही नहीं, वे घर में घुसकर तोड़फोड़ करने लगे और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। इस हमले में पीड़िता और उसकी एक बेटी घायल हो गई। घटना की सूचना तुरंत डायल 112 और स्थानीय पुलिस को दी गई।
वायरल हुए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी पक्ष की महिलाएं दरवाजे पर ईंटों से हमला कर रही हैं। दूसरे वीडियो में पुलिसकर्मी उन्हें समझाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन एक युवती दरोगा के हाथ से मोबाइल छीनकर भागने की कोशिश करती दिखाई दे रही है। पीड़िता ने अपनी और बच्चों की जान को खतरा बताते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।