News India 24x7
  • होम
  • नोएडा
  • नोएडा में बीच सड़क पर गुंडागर्दी : इंस्टाग्राम कमेंट के चलते थार से मारी टक्कर, Video Viral

नोएडा में बीच सड़क पर गुंडागर्दी : इंस्टाग्राम कमेंट के चलते थार से मारी टक्कर, Video Viral

Video Viral
inkhbar News
  • Last Updated: June 3, 2025 14:36:39 IST

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा में सोशल मीडिया विवाद को लेकर हुई मारपीट का मामला गंभीर रूप ले गया जब एक युवक को तेज रफ्तार थार गाड़ी से जानबूझकर टक्कर मारी गई। घटना का 28 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ दिख रहा है कि कैसे खून से लतपथ युवक को सड़क पर चलते समय पीछे से आकर गाड़ी ने टक्कर मारी।

ऐसे हुई घटना

सेक्टर-24 थाना क्षेत्र के सेक्टर-53 में हुई इस घटना के अनुसार, इंस्टाग्राम पोस्ट पर किए गए कमेंट को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था। मारपीट के दौरान घायल हुए युवक जब सड़क पर चल रहा था, तभी दूसरी पार्टी के लोगों ने तेज रफ्तार थार गाड़ी से उसे जानबूझकर टक्कर मारी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक हवा में उछलकर सड़क किनारे की नाली में जा गिरा।

फिल्मी सीन से कम नहीं

घटना का वीडियो किसी व्यक्ति द्वारा बनाया गया था, जो अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह घटना नोएडा में बढ़ते अपराध की चिंताजनक तस्वीर पेश करती है। हाल ही में ग्रेटर नोएडा में भी तीन युवकों को पुलिस बैरिकेडिंग तोड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। स्थानीय लोग शहर में बढ़ते क्राइम को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं और कह रहे हैं कि यह घटना किसी फिल्मी सीन से कम नहीं है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगे और इस तरह की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वायरल वीडियो के आधार पर जांच तेज की गई है।

वायरल वीडियो पुलिस ने संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है। एडीसीपी सुमित शुक्ला के मुताबिक, यह विवाद दो पक्षों के बीच इंस्टाग्राम पर की गई कमेंटबाज़ी को लेकर शुरू हुआ। पहले दोनों पक्षों में मारपीट हुई और उसके बाद युवक को जान से मारने की नीयत से तेज रफ्तार थार से टक्कर मार दी गई।