News India 24x7
  • होम
  • उत्तर प्रदेश
  • जिंदा अजगर ने… पीलीभीत टाइगर रिजर्व से हैरान करने वाला मंजर आया सामने, देखिए वीडियो 

जिंदा अजगर ने… पीलीभीत टाइगर रिजर्व से हैरान करने वाला मंजर आया सामने, देखिए वीडियो 

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 3, 2025 15:07:55 IST

Pilibhit Tiger Reserve : उत्तर प्रदेश का पीलीभीत टाइगर रिजर्व इन दिनों सैलानियों के लिए खुला हुआ है. जहां हर दिन बाघ समेत वन्यजीवों का सैकड़ों सैलानी दीदार करते हैं और अपने कैमरे में इन वन्य जीवों को कैद कर लेते है. आए दिन सोशल मीडिया पर कभी नहर में तैरता बाघ तो कभी भालू वायरल होता रहता है.

वायरल वीडियो में क्या है

इसी क्रम में पिछले दिनों  पीलीभीत टाइगर रिजर्व से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर हर कोई हैरान है. दरअसल तराई आर्कलैंड के इस इलाके में जो शिवालिक पर्वतमाला की तलहटी और शारदा नदी की तराई में फैला है, एक अजगर ने चीतल का शिकार कर उसे निगल लिया. इस घटना का वीडियो सफारी रूट पर रिकॉर्ड हुआ और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में  चीतल को लपेटे अजगर अपने शिकार में सफलता पाने के लिए मशक्कत में जुटा हुआ है… चीतल मर चुका है लेकिन फिर भी अजगर चीतल को जकड़कर निगलने की कोशिश कर रहा है.इस नजारे का सैलानियों ने वीडियो भी बनाया. जो अब वीडियो वायरल हो रहा है. देखिए…

730 वर्ग किलोमीटर में फैला है पीलीभीत टाइगर रिजर्व

पीलीभीत टाइगर रिजर्व 730 वर्ग किलोमीटर में फैला है इसमें 71 से ज्यादा बाघों के साथ-साथ कई दुर्लभ वन्यजीव हैं. पर्यटकों और वाइल्ड लाइफ कंटेंट क्रिएटर्स के बीच बेहद लोकप्रिय है. यहां का समृद्ध जैवविविधता,अनुकूल मौसम और भरपूर जल स्रोत इसे जंगली जानवरों की बेहतरीन राइटिंग का गढ़ बनाते जो सैलानियों को अपनी तरफ आकर्षित करते  हैं. अजगर के इस शिकार ने एक बार फिर जंगल के रहस्यमयी और रोमांचक पहलू को सबके सामने रख दिया है.