News India 24x7
  • होम
  • देश
  • राहुल गांधी का बड़ा आरोप : “ट्रंप के एक फोन पर मोदी हो गए सरेंडर”

राहुल गांधी का बड़ा आरोप : “ट्रंप के एक फोन पर मोदी हो गए सरेंडर”

rahul gandi
inkhbar News
  • Last Updated: June 4, 2025 12:59:11 IST

Bhopal : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर जोरदार हमला बोला है। भोपाल में आयोजित एक जनसभा में बोलते हुए राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक फोन कॉल पर पीएम मोदी तुरंत “सरेंडर” हो गए।

“ट्रंप का फोन आया, नरेंद्र जी झुक गए”

राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा, “ट्रंप का एक फोन आया और नरेंद्र जी तुरंत surrender हो गए। इतिहास गवाह है, यही बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का चरित्र है। ये हमेशा झुकते हैं।” उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर को अमेरिका के इशारे पर रोकने का भी आरोप लगाया।

कांग्रेस के “बब्बर शेरों” की मिसाल

कांग्रेस नेता ने अपनी पार्टी की तुलना में कहा कि कांग्रेस के “बब्बर शेर और शेरनियां” सुपरपावर्स से लड़ते हैं, कभी झुकते नहीं। उन्होंने 1971 के भारत-पाक युद्ध का उदाहरण देते हुए कहा कि भारत ने अमेरिका की धमकी के बावजूद पाकिस्तान को तोड़ा था।

RSS पर भी साधा निशाना

राहुल गांधी ने अपने भाषण में आरएसएस पर भी कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा, “अब मैं अच्छी तरह जानता हूं, इन पर थोड़ा सा दबाव डालों, थोड़ा सा धक्का मारो ये लोग डरकर भाग जाते हैं। आजादी के समय से सरेंडर वाली चिट्ठी लिखने की आदत है।”

इंदिरा गांधी की मिसाल दी

राहुल गांधी ने इंदिरा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और सरदार पटेल का उदाहरण देते हुए कहा कि ये नेता सरेंडर करने वाले लोग नहीं थे। उन्होंने कहा, “आपको याद होगा, जब फोन कॉल नहीं आया था, 7th फ्लीट आई थी। 71 की लड़ाई में हथियार आए थे, एयरक्राफ्ट कैरियर आया था। इंदिरा गांधी ने कहा था, मुझे जो कहना था, मैं करूंगी। ये फर्क है।”

राजनीतिक गलियारों में हलचल

राहुल गांधी के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। भाजपा की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। कांग्रेस नेता के इस तीखे हमले को लेकर आने वाले दिनों में राजनीतिक बहस तेज होने की संभावना है।