News India 24x7
  • होम
  • Others
  • लीची है गुणों से भरपूर, खाली पेट रहें इससे दूर, जानें क्यों

लीची है गुणों से भरपूर, खाली पेट रहें इससे दूर, जानें क्यों

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 4, 2025 15:48:03 IST

New Delhi : फल हमारे शरीर के लिए सबसे फायदेमंद होते हैं। फाइबर से लेकर शरीर को भरपूर विटामिन देना फलों का ही काम होता है। लेकिन कई बार ये आपके शरीर को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। वो कैसे आइये हम आपको बताते हैं। दरअसल, फलों को समय से न खाना आपकी बॉडी के लिए जानलेवा हो सकता है। गर्मियों के मौसम में लीची का स्वाद लेना किसे पसंद नहीं, लेकिन स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने एक गंभीर चेतावनी जारी की है कि खाली पेट लीची का सेवन जानलेवा साबित हो सकता है। चिकित्सा अनुसंधान और कई घटनाओं के बाद डॉक्टरों ने इस मीठे फल के गलत तरीके से सेवन को लेकर आम लोगों को सचेत किया है।

लीची खाने वाले इन बातों का रखे ध्यान

लीची खाने में टेस्टी होने के साथ-साथ हमारी बॉडी के लिए फायदेमंद होती है। गर्मियां शुरू हो गई हैं, लीची मार्केट में आ गई है। आपने भी लीची खाना शुरू कर दिया होगा। अगर आपको भी लीची खाने के नुकसान छोड़कर सिर्फ फायदे ही चाहिए तो इन बातों का ख्याल रखना जरूरी है।

News India 24x7

हाइपोग्लाइसीमिया का खतरा

स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, लीची में प्राकृतिक रूप से हाइपोग्लाइसिन-ए और मिथाइलीन साइक्लोप्रोपाइल ग्लाइसिन (एमसीपीजी) नामक विषाक्त पदार्थ होते हैं। जब व्यक्ति खाली पेट लीची खाता है, तो ये तत्व रक्त में शुगर की मात्रा को अचानक कम कर देते हैं, जिससे हाइपोग्लाइसीमिया की स्थिति पैदा हो जाती है। यह स्थिति विशेष रूप से बच्चों के लिए अत्यधिक खतरनाक है।

News India 24x7

लक्षणों पर दें ध्यान

डॉक्टर का कहना है कि खाली पेट लीची खाने के बाद यदि चक्कर आना, तेज बुखार, उल्टी, दस्त, पेट में दर्द, या अचानक कमजोरी महसूस हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। गंभीर मामलों में व्यक्ति बेहोश भी हो सकता है और दौरे पड़ सकते हैं। यदि समय पर इलाज न मिले तो यह जानलेवा भी साबित हो सकता है।

News India 24x7

बिहार और यूपी में मिले थे मामले

पिछले कुछ सालों में बिहार के मुजफ्फरपुर और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में लीची खाने से बच्चों की मौत के मामले सामने आए थे। इन घटनाओं की जांच के बाद पाया गया कि अधिकतर मामलों में बच्चों ने खाली पेट बड़ी मात्रा में लीची का सेवन किया था। इसके बाद से स्वास्थ्य विभाग द्वारा लीची के सुरक्षित सेवन को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाए गए हैं।

News India 24x7

सुरक्षित सेवन का तरीका जानें

पोषण विशेषज्ञों के अनुसार, लीची हमेशा खाना खाने के बाद ही खानी चाहिए। भले ही आपके लीची बहुत पसंद हो फिर भी दिन में पांच या छह से ज्यादा नहीं खानी चाहिए और बच्चों को 2 से 3 से अधिक नहीं देनी चाहिए। कच्ची या अधपकी लीची कभी नहीं खानी चाहिए क्योंकि इनमें विषाक्त तत्वों की मात्रा अधिक होती है। साथ ही लीची खाने के बाद पर्याप्त मात्रा में पानी पीना भी जरूरी है। लीची में भरपूर विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद हैं, लेकिन इसका सेवन सही तरीके से करना जरूरी है। माता-पिता को बच्चों के लीची सेवन पर विशेष ध्यान देना चाहिए और कभी भी खाली पेट यह फल नहीं देना चाहिए।