News India 24x7
  • होम
  • देश
  • भारत लौट रहा सर्वदलीय डेलिगेशन, अगले हफ्ते PM मोदी से करेंगे मुलाकात ; जानें कब तक होगी वापसी

भारत लौट रहा सर्वदलीय डेलिगेशन, अगले हफ्ते PM मोदी से करेंगे मुलाकात ; जानें कब तक होगी वापसी

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 4, 2025 17:08:49 IST

All party delegation : पहलगाम में हुए आतंकी के बाद भारत की सैन्य कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारत सरकार द्वारा विदेश दौरे पर भेजे गए सर्वदलीय सांसदों के सात डेलिगेशन में से दो प्रमुख दल बुधवार को स्वदेश लौट आए. इन डेलिगेशनों का मकसद पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के खिलाफ भारत के रुख और ऑपरेशन सिंदूर के बारे में वैश्विक समुदाय को जागरूक करना है.

अभी तक 4 डेलिगेशन दल की हो चुकी है वापसी

जेडीयू सांसद संजय झा के नेतृत्व वाले डेलिगेशन ने इंडोनेशिया, मलेशिया, कोरिया, जापान और सिंगापुर का दौरा किया. उनके साथ कुल आठ अन्य सदस्य शामिल थे. वहीं शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व वाला दूसरा डेलिगेशन UAE, लाइबेरिया, कांगो गणराज्य और सिएरा लियोन की यात्रा कर चुका है.

इससे पहले मंगलवार को भी दो और डेलिगेशन लौटे थे. जिस डेलिगेशन का नेतृत्व भाजपा सांसद बैजयंत पांडा कर रहे थे,उनके साथ AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी समेत कुल सात सदस्य शामिल थे. इन लोगों ने कुवैत, बहरीन, सऊदी अरब और अल्जीरिया का दौरा किया था. दूसरा डेलिगेशन DMK सांसद कनिमोझी करुणानिधि के नेतृत्व में था, जिसमें SP सांसद राजीव राय सहित सात अन्य सदस्य थे. इस दल ने रूस, स्पेन सहित 5 देशों की यात्रा की.

8 जून तक भारत लौटने की उम्मीद

बता दें कि अभी भी तीन डेलिगेशन विदेश दौरे पर हैं.इन सभी के 8 जून तक भारत लौटने की उम्मीद है. कुल मिलाकर सरकार ने सभी राजनीतिक दलों के 59 सांसदों को 33 देशों में भेजा है. इन सांसदों को सात डेलिगेशन ग्रुपों में विभाजित किया गया है. इनके साथ आठ पूर्व राजनयिक भी शामिल हैं.

प्रधानमंत्री मोदी करेंगे समीक्षा बैठक

मीडिया रिपोर्ट मानें तो इन सभी डेलिगेशन से 9 या 10 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुलाकात कर सकते हैं. इस बैठक में सांसद अपने-अपने विदेश दौरों की रिपोर्ट प्रधानमंत्री को सौंपेंगे और मिशन की प्रतिक्रिया साझा करेंगे. बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारत सरकार वैश्विक स्तर पर यह संदेश देना चाहती है कि भारत आतंकवाद के खिलाफ अपने सख्त रुख पर अडिग है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इस दिशा में सहयोग के लिए प्रेरित कर रहा है.