News India 24x7
  • होम
  • Others
  • आ गई जनगणना की तारीख…जानें कब होगी देश में Caste Census

आ गई जनगणना की तारीख…जानें कब होगी देश में Caste Census

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 4, 2025 18:54:05 IST

Caste Census : केंद्र सरकार द्वारा जाति आधारित जनगणना की घोषणा के बाद देश में जाति जनगणना की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. यह जनगणना पूरे भारत में दो चरणों में आयोजित की जाएगी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पहाड़ी राज्यों जैसे लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में जनगणना की शुरुआत 1 अक्टूबर 2026 से होगी जबकि मैदानी इलाकों में यह प्रक्रिया 1 मार्च 2027 से शुरू की जाएगी.

जनगणना चक्र में होगा बदलाव

गौरतलब है कि भारत में हर दस साल में जनगणना कराई जाती है. हालांकि 2021 में प्रस्तावित जनगणना कोविड-19 महामारी के चलते स्थगित कर दी गई थी. अब केंद्र सरकार ने इस लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर जनगणना शुरू करने की घोषणा की है. इस बार जाति आधारित जनगणना भी कराई जाएगी, जिसका सामाजिक और आर्थिक नीतियों के निर्माण में अहम योगदान माना जा रहा है. जनगणना के आंकड़े देश की योजनाओं, संसाधनों के वितरण और नीतिगत निर्णयों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होते हैं. इसके साथ ही राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) को भी इस प्रक्रिया के तहत अपडेट किया जाएगा.

2011 के अनुसार भारत की कुल जनसंख्या 121 करोड़ है

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 2026 में शुरू होने वाली जनगणना से भारत में जनगणना का चक्र भी बदलेगा. अब तक 1951 से हर दशक में जनगणना होती रही है, लेकिन नए कार्यक्रम के अनुसार अगली जनगणनाएं 2026-2036 और फिर 2036-2046 के चक्र में होंगी. वहीं इतिहास पर नजर डालें तो भारत में पहली जनगणना 1872 में हुई थी हालांकि स्वतंत्र भारत में पहली जनगणना 1951 में कराई गई थी. पिछली जनगणना 2011 के अनुसार भारत की कुल जनसंख्या 121 करोड़ दर्ज की गई थी. उस समय देश का लिंगानुपात 940 महिलाएं प्रति 1000 पुरुष और साक्षरता दर 74.04 प्रतिशत थी.