News India 24x7
  • होम
  • देश
  • प्रधानमंत्री मोदी ने PM आवास में लगाया सिंदूर का पौधा, कहा- नारी शक्ति का प्रतीक है पौधा रोपण

प्रधानमंत्री मोदी ने PM आवास में लगाया सिंदूर का पौधा, कहा- नारी शक्ति का प्रतीक है पौधा रोपण

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 5, 2025 15:19:03 IST

World Environment Day : बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री आवास में सिंदूर का पौधा लगाया। PM मोदी द्वारा लगाया सिंदूर का पौधा उन्हें हाल ही में गुजरात दौरे के दौरान कच्छ की वीरांगनाओं द्वारा भेंट किया गया था।

सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल  एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पौधारोपण की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि 1971 के युद्ध में अद्भुत साहस और पराक्रम की मिसाल पेश करने वाली कच्छ की वीरांगना माताओं-बहनों ने हाल ही में मुझे सिंदूर का पौधा भेंट किया था। विश्व पर्यावरण दिवस पर आज मुझे उसे प्रधानमंत्री आवास में लगाने का सौभाग्य मिला। यह पौधा हमारे देश की नारी शक्ति के शौर्य और प्रेरणा का सशक्त प्रतीक बना रहेगा।

कार्यकाल के पूरा होने पर आयोजित समीक्षा बैठक

ज्ञात हो की विश्व पर्यावरण दिवस से एक दिन पहले ही तीसरे कार्यकाल के पूरा होने पर आयोजित समीक्षा बैठक  में प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख किया था। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर उन्होंने कहा था कि यह केवल एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि भारतीय समाज के मूल्यों और भावनाओं की अभिव्यक्ति है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री 10 दिन पहले गुजरात दौरे पर थे जहां उन्होंने दाहोद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि अगर कोई हमारी बहनों के सिंदूर को मिटाने की कोशिश करेगा, तो उसका मिटना तय है।

 पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर

पीएम का यह यह बयान 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की पृष्ठभूमि में आया था जब आतंकियों ने धर्म पूछ-पूछकर 26 निहत्थे पर्यटकों की निर्मम हत्या कर दी थी। हमले में कई महिलाओं के सामने उनके पति की हत्या की गई, जिससे पूरे देश में आक्रोश फैल गया था। इसके जवाब में भारतीय सेना ने 6-7 मई की रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया। इस ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) से लेकर पंजाब तक फैले नौ आतंकी अड्डों को ध्वस्त कर दिया गया।