News India 24x7
  • होम
  • Others
  • मुश्किल में आई RCB , हाई कोर्ट ने कर्नाटक सरकार को जारी किया नोटिस

मुश्किल में आई RCB , हाई कोर्ट ने कर्नाटक सरकार को जारी किया नोटिस

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 5, 2025 20:22:24 IST

Bengaluru Stampede : आईपीएल 2025 में आरसीबी की ऐतिहासिक जीत के बाद बेंगलुरु में आयोजित विजय जुलूस एक बड़ी त्रासदी में बदल गया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर बुधवार को मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई और 75 से अधिक लोग घायल हो गए. मामले में कर्नाटक पुलिस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु , DNA इवेंट मैनेजमेंट कंपनी और कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

एफआईआर में कहा गया है कि यह भगदड़ संबंधित एजेंसियों की लापरवाही और कार्यक्रम के कुप्रबंधन का नतीजा था. पुलिस के अनुसार आयोजन स्थल पर सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए थे, जिससे स्थिति बेकाबू हो गई.

राज्य सरकार को हाई कोर्ट ने भेजा नोटिस

वहीं इस मामले में कर्नाटक हाई कोर्ट ने इस घटना का स्वत: संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है. अदालत ने कहा कि कई समाचार पत्रों में प्रकाशित रिपोर्ट से यह स्पष्ट होता है कि आरसीबी की विजय परेड के दौरान मची भगदड़ एक गंभीर त्रासदी थी. अदालत ने इस मामले में अगली सुनवाई 10 जून को करेगी.

मजिस्ट्रेट जांच शुरू, RCB और पुलिस को नोटिस की तैयारी

बेंगलुरु के शहरी उपायुक्त जी. जगदीश ने बताया कि घटना की मजिस्ट्रेट जांच शुरू हो गई है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त बी. दयानंद को नोटिस जारी किए जाएंगे. उपायुक्त ने घटना स्थल चिन्नास्वामी स्टेडियम का निरीक्षण भी किया. कर्नाटक के अटॉर्नी जनरल ने अदालत में कहा कि मौके पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात था, जिसमें 1318 पुलिसकर्मी और कुल 1483 अधिकारी शामिल थे. उन्होंने कहा, “हम इस घटना को लेकर उतने ही चिंतित हैं जितना कोई और मुख्यमंत्री द्वारा घायलों को इलाज और मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा पहले ही की जा चुकी है.

क्या हुआ था उस दिन?

आरसीबी ने आईपीएल 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स को हराकर 18 वर्षों में पहली बार खिताब जीता. बेंगलुरु में टीम की जीत का जश्न मनाने के लिए लाखों प्रशंसक जमा हो गए. खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए करीब 2 से 3 लाख लोग स्टेडियम के आसपास पहुंचे . भीड़ नियंत्रण में न आने के कारण भगदड़ मच गई, जिसमें 11 लोगों की जान चली गई और दर्जनों घायल हो गए.