News India 24x7
  • होम
  • Others
  • IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे पर जसप्रीत बुमराह खेलेंगे सभी पांच टेस्ट ! गौतम गंभीर ने दिए बड़े संकेत

IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे पर जसप्रीत बुमराह खेलेंगे सभी पांच टेस्ट ! गौतम गंभीर ने दिए बड़े संकेत

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 5, 2025 21:46:39 IST

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच आगामी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को लेकर तैयारियां ज़ोरों पर हैं। यह सीरीज 20 जून से लीड्स के हेडिंग्ले में शुरू होगी और भारत के लिए ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 चक्र का पहला असाइनमेंट होगी। इस दौरे में भारत की कप्तानी युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल के हाथों में होगी जो टेस्ट में भारत के नए युग की अगुवाई करेंगे।

बुमराह खेलेंगे कितने टेस्ट?

टीम इंडिया के नए मुख्य कोच गौतम गंभीर ने गुरुवार को बुमराह की भागीदारी को लेकर बड़ा अपडेट दिया। उन्होंने कहा हमने अभी यह तय नहीं किया है कि बुमराह कौन से तीन टेस्ट मैच खेलेंगे। यह पूरी तरह सीरीज की दिशा और उनके साथ चर्चा पर निर्भर करेगा। वह खुद भी अपनी फिटनेस और टीम की जरूरतों को अच्छी तरह समझते हैं। गंभीर ने आगे कहा कि बुमराह जैसा खिलाड़ी अपूरणीय होता है, लेकिन टीम के पास पर्याप्त प्रतिभा मौजूद है, जो जरूरत पड़ने पर जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। उन्होंने यह भी दोहराया कि यह एक सुनहरा मौका है अन्य गेंदबाजों के लिए खुद को साबित करने का।

विराट-रोहित युग के बाद नए युग की शुरुआत

सीनियर खिलाड़ियों विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद यह भारत का पहला बड़ा विदेशी दौरा होगा। शुभमन गिल की अगुवाई में टीम न केवल सीरीज जीतने की कोशिश करेगी, बल्कि नए टेस्ट युग की नींव भी रखेगी। स बहुप्रतीक्षित श्रृंखला में भारत की नजर न केवल इंग्लैंड में ऐतिहासिक जीत पर होगी, बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे संस्करण की मजबूत शुरुआत पर भी टिकी होगी।

IND vs ENG : दोनों टीमों के स्क्वाड

भारत टीम:
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव

इंग्लैंड टीम:
बेन स्टोक्स (कप्तान), शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्से, सैम कुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टोंग, क्रिस वोक्स

IND vs ENG: टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

  • पहला टेस्ट-20-24 जून
  • दूसरा टेस्ट -2-6 जुलाई
  • तीसरा टेस्ट-10-14 जुलाई
  • चौथा टेस्ट -23-27 जुलाई
  • पांचवां टेस्ट-31 जुलाई-4 अगस्त