News India 24x7
  • होम
  • Others
  • ऐसा क्या है एपस्टीन फाइल्स में जिसकी वजह से टूट गई ट्रंप और मस्क की दोस्ती!

ऐसा क्या है एपस्टीन फाइल्स में जिसकी वजह से टूट गई ट्रंप और मस्क की दोस्ती!

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 6, 2025 15:10:34 IST

Donald Trumph Vs Elon Musk : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेक अरबपति एलन मस्क के बीच विवाद अब और गहरा गया है.एलन मस्क ने हाल ही में ‘एपस्टीन फाइल्स’ का हवाला देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति पर बड़ा आरोप लगाया और ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की मांग की है.

आखिर क्या हैं एपस्टीन फाइल्स?

‘एपस्टीन फाइल्स’ उन दस्तावेज़ों और डिजिटल रिकॉर्ड्स का संग्रह है, जो अमेरिका के कुख्यात यौन अपराधी जेफ्री एपस्टीन से जुड़े हैं. इन फाइलों में एपस्टीन की कॉन्टैक्ट लिस्ट, चैट्स, वीडियो, कॉल रिकॉर्ड, फ्लाइट लॉग्स और हाई-प्रोफाइल मेहमानों के नाम शामिल हैं. इन दस्तावेजों के मुताबिक एपस्टीन ने कथित तौर पर नाबालिग लड़कियों को यौन शोषण के लिए राजनेताओं, बिजनेसमैन और सेलेब्रिटीज़ के पास भेजा था,

कौन था जेफ्री एपस्टीन?

जेफ्री एपस्टीन एक अमीर अमेरिकी फाइनेंसर था, जो पहले स्कूल टीचर के तौर पर काम करता था. बाद में फाइनेंस इंडस्ट्री में काम करते हुए उसने कई हाई-प्रोफाइल कनेक्शन बनाए. उस पर नाबालिगों की तस्करी और यौन शोषण के गंभीर आरोप लगे. 2005 में पहली बार उसके खिलाफ जांच शुरू हुई, जिसमें खुलासा हुआ कि उसने कम से कम 36 नाबालिग लड़कियों का यौन शोषण किया. हालांकि 2008 में उसे केवल 13 महीने की जेल हुई. 2019 में दोबारा गिरफ्तारी के बाद उसने जेल में आत्महत्या कर ली.

एपस्टीन फाइल्स से कैसे जुड़ा डोनाल्ड ट्रंप का नाम

2025 की शुरुआत में अमेरिकी न्याय विभाग के एक दस्तावेज़ ने हड़कंप मचा दिया. इसमें सामने आया कि एपस्टीन की संपर्क सूची में डोनाल्ड ट्रंप, माइकल जैक्सन, हार्वी विंस्टीन, एलेक बैल्डविन जैसे प्रभावशाली नाम दर्ज हैं. इस लिस्ट में ट्रंप की पूर्व पत्नी इवाना ट्रंप और बेटी इवांका ट्रंप के नाम भी हैं. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि इन व्यक्तियों का एपस्टीन के आपराधिक मामलों में प्रत्यक्ष रूप से कोई हाथ है या नहीं. इसको लेकर एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए कहा कि डोनाल्ड ट्रंप का नाम एपस्टीन फाइल्स में है. एक ऐसे व्यक्ति को राष्ट्रपति बनने की इजाजत नहीं दी जा सकती जो ऐसे नेटवर्क से जुड़ा रहा हो. उनके खिलाफ महाभियोग जरूरी है.