News India 24x7
  • होम
  • Others
  • जेडीयू छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए माउंटेन मैन के बेटे ने राहुल से लगाई गुहार, बताया क्या है इच्छा

जेडीयू छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए माउंटेन मैन के बेटे ने राहुल से लगाई गुहार, बताया क्या है इच्छा

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 6, 2025 19:01:55 IST

माउंटेन मैन के नाम से प्रसिद्ध दशरथ मांझी के बेटे भगीरथ मांझी ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी से टिकट की मांग की है. गुरुवार को मीडिया से बातचीत में भगीरथ ने कहा कि वे बोधगया विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते हैं. उन्होंने यह घोषणा राहुल गांधी के बिहार दौरे से ठीक एक दिन पहले की.

राहुल गांधी से मांगा बोधगया से टिकट

बता दें कि बिहार का बोधगया विधानसभा सीट अनुसूचित जाति (एससी) के लिए आरक्षित है और फिलहाल यहां से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक हैं भगीरथ ने कहा कि वे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर टिकट की मांग करेंगे.

इस बीच राहुल गांधी ने अपने बिहार दौरे के दौरान गया जिले के गहलौर गांव का दौरा किया.यह गांव दशरथ मांझी का पैतृक स्थान है. यहां उन्होंने दशरथ मांझी स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिजनों से भी मुलाकात की. मांझी के घर पहुंचकर राहुल गांधी भावुक हो उठे. परिजनों ने उनसे घर के पुनर्निर्माण और बच्चों की पढ़ाई के लिए बेहतर व्यवस्था की मांग की. राहुल ने परिजनों को आश्वासन दिया कि वे इस दिशा में हरसंभव मदद करेंगे.

जेडीयू छोड़कर कांग्रेस में हुए शामिल

गौरतलब है कि भगीरथ मांझी इसी वर्ष फरवरी में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे. उन्होंने नीतीश कुमार पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा था कि नीतीश कुमार ने दलितों को केवल प्रतीकात्मक सम्मान दिया. दशरथ मांझी और उनके परिवार को कोई ठोस लाभ नहीं मिला. जबकि मेरे पिता के संघर्ष से उन्हें जरूर राजनीतिक लाभ मिला होगा.