News India 24x7
  • होम
  • देश
  • गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के खिलाफ NIA ने दाखिल की चार्जशीट, जानें क्या है पूरा मामला

गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के खिलाफ NIA ने दाखिल की चार्जशीट, जानें क्या है पूरा मामला

Goldy Brar
inkhbar News
  • Last Updated: June 7, 2025 15:38:15 IST

Goldy Brar: गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने एक और चार्जशीट दायर की है. एनआईए ने ये साल 2024 में हरियाणा के गुरुग्राम स्थित दो क्लबों में बम धमाकों के मामले में दाखिल की है. इनमें कुख्यात आतंकी गोल्डी बराड़ भी शामिल है, जिसे भारत सरकार ने आतंकवादी घोषित कर रखा है.

गोल्डी बराड़ और रणदीप मलिक फरार

दरअसल, एनआईए ने इस मामले में जिन लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है, उनमें गोल्डी बराड़ के अलावा सचिन तलियान, अंकित, भवेश और अमेरिका में रहने वाला रणदीप सिंह उर्फ रणदीप मलिक शामिल हैं. इन लोगों में से गोल्डी बराड़ और रणदीप मलिक फिलहाल फरार चल रहे हैं, जबकि अन्य तीन आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं.

दो क्लबों में बम धमाकों की रची गई थी साजिश

बता दें कि आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल ने 10 दिसंबर 2024 को गुरुग्राम के सेक्टर-29 स्थित दो क्लबों में बम धमाकों की साजिश रची थी. इस साजिश के जरिए आतंकी संगठन हिंसा फैलाकर हरियाणा समेत पड़ोसी क्षेत्रों में सांप्रदायिक विद्वेष फैलाकर शांति भंग करना चाहता था. जिन क्लबों में साजिश रची गई थी उनमें वेयरहाउस क्लब और ह्यूमन क्लब शामिल था.

जांच में हुआ खुलासा

जिसके बाद, जांच में सामने आया था कि यह आतंकी नेटवर्क न सिर्फ बम और हथियारों की तस्करी में लिप्त है, बल्कि आम लोगों में भय पैदा करने और भारत की संप्रभुता, अखंडता और आर्थिक सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने के मकसद से आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है. जिसके बाद आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता, आर्म्स एक्ट, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) UAPA एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.