News India 24x7
  • होम
  • महाराष्ट्र
  • “मैं विमान नहीं उड़ा सकता…” एकनाथ शिंदे के निजी विमान के पायलट ने क्यों किया इनकार!

“मैं विमान नहीं उड़ा सकता…” एकनाथ शिंदे के निजी विमान के पायलट ने क्यों किया इनकार!

Eknath Shinde
inkhbar News
  • Last Updated: June 7, 2025 16:20:37 IST

Eknath Shinde: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को जलगांव के एयरपोर्ट पर उस वक्त रुका रहना पड़ा जब विमान के पायलट ने टेकऑफ करने से इनकार कर दिया. इस दौरान पायलट ने इनकार करने के पीछे का जो कारण बताया वो भी चर्चा का विषय बना हुआ है.

एक घंटे देरी से शुरू हुई यात्रा

दरअसल, एकनाथ शिंदे के निजी विमान के पायलट ने न सिर्फ ड्यूटी के घंटों का हवाला दिया, बल्कि कहा कि मैं उड़ान नहीं भर सकता. मेरी ड्यूटी खत्म हो गई है. जिस कारण शुक्रवार को एकनाथ शिंदे की जलगांव से मुंबई की यात्रा लगभग एक घंटे देरी से शुरू हुई. यह पूरी घटना उस समय की है जब शिवसेना प्रमुख जलगांव से निकलने की तैयारी कर रहे थे, जहां उन्होंने मुक्ताईनगर में संत मुक्ताई की पालकी यात्रा में भाग लिया था.

गाड़ी से पहुंचे मुक्ताईनगर

जानकारी के मुताबिक, डिप्टी सीएम को दोपहर 3.45 बजे महाराष्ट्र के जलगांव पहुंचना था, लेकिन तकनीकी कारणों से लगभग ढाई घंटे की देरी हो गई और अपने आगमन पर वो सड़क के रास्ते से मुक्ताईनगर पहुंचे. इस दौरान उनके साथ मंत्री गिरीश महाजन और गुलाबराव पाटिल और समेत कुछ प्रशासनिक अधिकारी भी थे. संत मुक्ताई मंदिर में दर्शन करने और पालखी यात्रा में भाग लेने के बाद महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और उनकी टीम रात 9.15 बजे जलगांव हवाई अड्डे पर वापस आ गए. जब उनकी निकलने की तैयारी हुई तो पायलट ने विमान उड़ाने से इनकार कर दिया. पायलट ने कहा कि उनके ड्यूटी के घंटे खत्म हो चुके हैं, इसलिए उड़ान भरने के लिए नई मंजूरी लेने में थोड़ा समय लगेगा.इस घटना के कारण महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम को काफी देर तक एयरपोर्ट पर फंसे रहना पड़ा.