News India 24x7
  • होम
  • Others
  • Operation Sindoor : 14,000 फीट की ऊंचाई पर अनामिका ने थाईलैंड में रचा इतिहास

Operation Sindoor : 14,000 फीट की ऊंचाई पर अनामिका ने थाईलैंड में रचा इतिहास

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 7, 2025 18:01:34 IST

Operation Sindoor : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता का जश्न पूरे देश में जोरशोर से मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में प्रयागराज की बेटी और देश की सबसे कम उम्र की स्काई डाइवर अनामिका शर्मा ने एक अनूठे और साहसिक तरीके से भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाया है.

स्काई डाइव करते हुए फहराया ऑपरेशन सिंदूर का झंडा

अनामिका शर्मा ने थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में शुक्रवार को भारतीय समय अनुसार सुबह 11 बजे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के समर्थन में 14,000 फीट की ऊंचाई से स्काई डाइव करते हुए ऑपरेशन सिंदूर का झंडा फहराया. यह साहसिक कदम न केवल भारतीय सेना को समर्पित था, बल्कि पूरे देशवासियों के दिलों को गर्व से भर देने वाला क्षण भी बना.

थाईलैंड की धरती से ‘जय हिन्द’

देश की इकलौती महिला स्काई डाइविंग प्रशिक्षक बनने की ओर कदम बढ़ा रही अनामिका ने बताया कि उनकी यह छलांग भारत की सुरक्षा में तैनात वीर जवानों को समर्पित थी. उन्होंने आसमान से छलांग लगाते हुए ‘जय हिंद’ और ‘वंदे मातरम्’ के नारे भी लगाए. उन्होंने कहा कि हमारी सेना ने जिस बहादुरी से पाकिस्तान को जवाब दिया है, वह हर भारतवासी के लिए गर्व का विषय है. यह मेरा सौभाग्य है कि मैं अपने अंदाज में उन्हें सलाम कर सकी.

महाकुंभ और राम मंदिर का भी किया था प्रतिनिधित्व

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब अनामिका ने स्काई डाइविंग के जरिए भारत की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का संदेश विदेशों तक पहुंचाया हो. हाल ही में संपन्न महाकुंभ के दौरान अनामिका ने ‘सर्व सिद्धि प्रदः कुंभ’ का ध्वज लेकर थाईलैंड के आसमान से छलांग लगाकर दुनिया भर को कुंभ में आने का निमंत्रण दिया था. इस पहल की सराहना उत्तर प्रदेश सरकार और कुंभ मेला प्रशासन ने भी की थी.