News India 24x7
  • होम
  • Others
  • डेमोक्रेट्स को किया फंड तो …डोनाल्ड ट्रंप की एलन मस्क को चेतावनी, जानें क्या है विवाद

डेमोक्रेट्स को किया फंड तो …डोनाल्ड ट्रंप की एलन मस्क को चेतावनी, जानें क्या है विवाद

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 8, 2025 12:25:29 IST

Trump vs elon musk : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला व स्पेसएक्स के प्रमुख एलन मस्क के बीच टकराव खुलकर सामने आ गया है. बीते शनिवार को मस्क द्वारा नरम रुख अपनाने के बावजूद ट्रंप ने मस्क पर तीखा हमला बोला. ट्रंप ने चुनौती देते हुए यहां तक कह दिया है कि अगर मस्क ने डेमोक्रेट्स का समर्थन किया तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं.

ट्रंप के साथ मस्क के रिश्ते खत्म

एनबीसी को फोन पर दिए एक इंटरव्यू में ट्रंप ने स्वीकार करते हुए कहा कि मस्क और उनका रिश्ता अब खत्म हो चुका है. उनसे जब पूछा गया कि क्या मस्क से संपर्क करने का कोई इरादा है तो ट्रंप ने कहा नहीं मेरा उनसे बात करने का कोई इरादा नहीं है. मैं बहुत व्यस्त हूं. मैंने उन्हें अपने पहले प्रशासन में कई मौके दिए थे, उनकी काफी मदद की थी.

डेमोक्रेट्स को समर्थन देने पर चेतावनी

इंटरव्यू में जब पत्रकार ने कहा कि मस्क 2026 के मध्यावधि चुनावों में डेमोक्रेट उम्मीदवारों और सांसदों का समर्थन कर सकते हैं, तो इस पर ट्रंप ने चेतावनी देते हुए कहा कि “अगर वो ऐसा करते हैं, तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.

विवाद की क्या है जड़ ?

दोनों के बीच तनाव की शुरुआत तब हुई जब मस्क ने ट्रंप के एक आर्थिक प्रस्ताव बिग ब्यूटीफुल बिल की आलोचना की थी. मस्क ने यह कहते हुए कि बिल संघीय घाटे को बढ़ा सकता है ट्रंप प्रशासन में अपने सलाहकार पद से इस्तीफा भी दे दिया था.

गौरतलब है कि 2024 के चुनाव में मस्क ने ट्रंप का समर्थन किया था, जिससे ट्रंप को लाभ भी मिला था. लेकिन हाल के दिनों में दोनों के बीच खटास बढ़ती गई . ट्रंप ने हाल ही में मस्क पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति को अभी भी व्हाइट हाउस की याद सता रही है. इस पर मस्क ने भी पलटवार किया था कि अगर उन्होंने ट्रंप का समर्थन नहीं किया होता तो ट्रंप चुनाव हार चुके होते.