News India 24x7
  • होम
  • Others
  • कहां हुई थी रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की मुलाकात, कैसे शुरू हुई थी लव स्टोरी?

कहां हुई थी रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की मुलाकात, कैसे शुरू हुई थी लव स्टोरी?

Rinku-Priya Love Story
inkhbar News
  • Last Updated: June 8, 2025 15:55:40 IST

Rinku-Priya Love Story: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज ने लखनऊ के फाइव स्टार होटल में सगाई कर ली है. 18 नवंबर को दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. बताया जा रहा है रिंकू सिंह और प्रिया सरोज पिछले करीब डेढ़ साल से रिश्ते में हैं.अभी तक जो फैंस प्रिया और रिंकू की सगाई को लेकर उत्सुक थे अब वो दोनों की शादी को लेकर खासा उत्साहित हैं.

अलग-अलग परिस्थितियों से निकलकर बनाई पहचान

दरअसल,सांसद प्रिया सरोज राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखती हैं. रिंकू और प्रिया ने अलग-अलग परिस्थितियों से निकलकर अपनी एक खास पहचान बनाई है. वहीं दोनों की मुलाकात भी किसी कुदरती प्लान के मुताबिक लगती है. क्योंकि दोनों की पहली मुलाकात साल 2023 में हुई थी, लेकिन इस मुलाकात से पहले एक कमाल भी हुआ था.

4 मिनट में बन गया इतिहास

बता दें कि 9 अप्रैल 2023 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स और कोलकाता नाइट राइडर्स आमने-सामने थे. ये मैच 240 मिनट में से 236 मिनट तक गुजरात के कब्जे में था. जबकि आखिरी 6 गेंदों में केकेआर को जीत के लिए 29 रन चाहिए थे. जिसमें उमेश यादव ने यश दयाल की पहली गेंद पर सिंगल लेकर स्ट्राइक रिंकू सिंह को दे दी. उसके बाद अगली पांच गेंद और बाकी के 4 मिनट में जो हुआ वो इतिहास बन गया.

5 गेंदों पर जड़े 5 छक्के

रिंकू सिंह ने पांच गेंदों पर लगातार पांच छक्के जड़कर केकेआर को जीत दिलाई और विश्व क्रिकेट में खास पहचान बनाई. अब तक ड्रेसिंग में भी रिंकू सिंह के चर्चे होने लगे थे. जिसके बाद रिंकू टीम के एक सीनियर की शादी में शामिल होने दिल्ली आए हुए. जहां एक दोस्त ने रिंकू की मुलाकात एक परिचित से कराई और उन्होंने रिंकू का परिचय प्रिया सरोज से कराया. जिसके बाद रिंकू और प्रिया में दोस्ती हो गई. जहां से वो धीरे-धीरे एक-दूसरे को जानने और समझने लगे. करीब डेढ़ साल तक एक दूसरे को समझने के बाद परिवार के फैसले से इस रिश्ते को खास बना दिया गया.