News India 24x7
  • होम
  • Others
  • उत्तर भारत में भीषण गर्मी का कहर जारी…IMD ने जारी किया लू और धूलभरी हवा का अर्लट

उत्तर भारत में भीषण गर्मी का कहर जारी…IMD ने जारी किया लू और धूलभरी हवा का अर्लट

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 9, 2025 11:20:51 IST

Weather Report : देश की राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में भीषण गर्मी का कहर जारी है. जिसके कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ा गई हैं. तेज धूप, उमस और लू के चलते आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जहां रविवार को राजधानी का तापमान 42.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया वहीं राजधानी में आज अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. बीते दिनों में अधिकतम तापमान यह बढ़ोतरी सामान्य से 2.1 डिग्री अधिक है.

IMD के अनुसार 12 जून तक गर्मी और उमस से राहत मिलने की संभावना नहीं है. दिल्ली वासियों को अगले कुछ दिन और सतर्क रहने की आवश्यकता है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने भी दिल्ली-एनसीआर में आज धूल भरी हवाएं चलने की संभावना जताई है. वहीं देश के बाकी हिस्सों में भी मौसम का हाल ऐसा ही हैं.

उत्तर प्रदेश में लू का कहर, 19 जिलों में अलर्ट

दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश में भी भीषण गर्मी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के कई हिस्सों में सक्रिय मौसमी तंत्र समाप्त हो गए हैं जिसके कारण वातावरण शुष्क हो गया है और विकिरणीय ऊष्मन में वृद्धि हो रही है. इसका सीधा असर तापमान पर हो रहा है. राज्य के 19 जिलों में मौसम विभाग ने लू का अलर्ट जारी किया है. खासकर राज्य के दक्षिणी और पश्चिमी क्षेत्र, जैसे आगरा, ब्रज और बुंदेलखंड में धूलभरी हवाओं के साथ लू चलने की संभावना है.

ये भी पढ़ें : मोदी सरकार के 11 साल पूरे… एक दशक में तेज हुई या थम गई देश की रफ्तार ?

मध्य प्रदेश में नौतपा से भी ज्यादा गर्मी

मध्य प्रदेश में इन दिनों इस बार नौतपा से भी अधिक गर्मी दर्ज की जा रही है. आंधी और बारिश में गिरावट होने के कारण राज्य में तापमान लगातार बढ़ रहा है. मौसम विभाग ने अधिकतम तापमान में आगामी दिनों में 3 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि का पूर्वानुमान जताया है.

बिहार के 26 जिलों में येलो अलर्ट

दे के बाकी राज्य की तरह बिहार में भी गर्मी की रफ्तार तेज हो रही है. हाल के दिनों में बारिश नहीं होने से राज्य के तापमान में तेज़ी से बढ़ोतरी दर्ज किया गया है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार राज्य के 26 जिलों में अगले दो दिनों तक येलो अलर्ट जारी किया गया है. पटना समेत कई हिस्सों में तेज धूप और उमस भरी गर्मी के कारण ‘हॉट डे’ जैसे हालात बन गए हैं. मौसम विभाग के अनुसार10 जून की देर रात से मौसम में बदलाव के संकेत हैं और गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है.