News India 24x7
  • होम
  • Others
  • Patna Crime : दिनदहाड़े गोलीबारी में मां-बेटी की हत्या पिता गंभीर रूप से घायल , जांच में जुटी पुलिस

Patna Crime : दिनदहाड़े गोलीबारी में मां-बेटी की हत्या पिता गंभीर रूप से घायल , जांच में जुटी पुलिस

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 10, 2025 10:50:13 IST

Patna Crime : पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र स्थित न्यू आरफाबाद कॉलोनी में सोमवार सुबह गोलीबारी की एक सनसनीखेज घटना से इलाके में दहशत फैल गई. रिपोर्ट के अनुसार जटाही मंदिर के पास अज्ञात हमलावरों ने एक परिवार को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस हमले में रिटायर्ड नर्स महालक्ष्मी और उनकी 19 वर्षीय बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति धनंजय मेहता गंभीर रूप से घायल हैं.मेहता को तत्काल एनएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.

मौके पर पहुंची FSL और डॉग स्क्वॉड की टीम

घटना की सूचना मिलते ही आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. साक्ष्य जुटाने के लिए फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) और डॉग स्क्वॉड की टीम को बुलाया गया. पुलिस तकनीकी साक्ष्य के सहारे हमलावरों की पहचान में जुटी है.

पटना सिटी के पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी (SDPO) अतुलेश झा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आपसी विवाद की बात सामने आ रही है. मोहल्ले में कुछ लोगों से पीड़ित परिवार का विवाद चल रहा था,जिसे घटना का संभावित कारण माना जा रहा है. फिलहाल पुलिस घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि हमलावरों की पहचान और उनकी गतिविधियों की जानकारी मिल सके.

आरोपियों की तलाश में छापेमारी

वहीं घटना के बाद पुलिस ने पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और आरोपियों की तलाश में कई स्थानों पर छापेमारी की जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पीड़ित परिवार को पहले से धमकियां मिल रही थीं. हालांकि पुलिस अन्य सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है.