News India 24x7
  • होम
  • नोएडा
  • Noida News : फोर्टिस अस्पताल में मरीज को दी खिचड़ी में मिला कॉकरोच, वीडियो वायरल होने से मचा बवाल

Noida News : फोर्टिस अस्पताल में मरीज को दी खिचड़ी में मिला कॉकरोच, वीडियो वायरल होने से मचा बवाल

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 10, 2025 11:14:42 IST

Noida News : नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में एक गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है जहां बायोप्सी के लिए भर्ती एक महिला मरीज को दी गई खिचड़ी में कॉकरोच मिला। इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल होने के बाद अस्पताल प्रबंधन की खाद्य सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

ये है पूरा मामला

मरीज के परिजन विजय कुमार शर्मा के अनुसार, उन्होंने सुबह नौ बजे पूजा गौतम को बायोप्सी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था। शाम चार बजे ऑपरेशन थिएटर से मरीज को कमरे में लाया गया और छह बजे उन्हें भोजन के रूप में खिचड़ी परोसी गई। जब परिजनों ने कटोरी का रैपर हटाया तो उनके होश उड़ गए क्योंकि खिचड़ी के अंदर एक छोटा कॉकरोच पड़ा हुआ था।

महिला स्टाफ कर्मी ने दी धमकी

घटना की गंभीरता इस बात से समझी जा सकती है कि यदि मरीज ने इसे देखे बिना खा लिया होता तो उसकी तबीयत और भी खराब हो सकती थी। जब परिजनों ने इस मामले की शिकायत अस्पताल प्रबंधन से की तो स्थिति और भी चिंताजनक हो गई। विजय शर्मा का आरोप है कि महिला स्टाफ कर्मी ने उन्हें डराने की कोशिश की और सुरक्षा गार्ड बुलाने की धमकी दी।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

परिजनों ने घटना के तीन वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किए हैं। पहले 46 सेकंड के वीडियो में खिचड़ी में कॉकरोच की मौजूदगी दिखाई गई है, दूसरे 18 सेकंड के वीडियो में वे स्टाफ कर्मियों से इस बारे में बात करते दिखाई दे रहे हैं, जबकि तीसरे वीडियो में उन्होंने स्पष्ट रूप से खिचड़ी में पड़े कॉकरोच को दिखाया है।

अस्पताल प्रबंधन का दावा

इस गंभीर मामले पर अस्पताल प्रशासन ने सफाई देते हुए कहा है कि उन्हें खाने की गुणवत्ता को लेकर उठाई गई चिंता की जानकारी मिली है और वे इस मामले की गहन समीक्षा कर रहे हैं। अस्पताल प्रबंधन का दावा है कि वे सख्त खाद्य सुरक्षा और स्वच्छता प्रोटोकॉल का पालन करते हैं और नियमित आंतरिक ऑडिट और संबंधित अधिकारियों द्वारा जांच भी कराई जाती है। परिजनों ने संबंधित अधिकारियों से मांग की है कि इस मामले में अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो सके।