News India 24x7
  • होम
  • नोएडा
  • Noida Film City : प्रदेश की पहली इंटरनेशनल फिल्म सिटी को मिली मंजूरी, 27 जून से पहले होगा शिलान्यास, 900 करोड़…

Noida Film City : प्रदेश की पहली इंटरनेशनल फिल्म सिटी को मिली मंजूरी, 27 जून से पहले होगा शिलान्यास, 900 करोड़…

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 10, 2025 11:35:39 IST

Noida News : योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट को रफ्तार मिल गई है। उत्तर प्रदेश की पहली इंटरनेशनल फिल्म सिटी के सपने को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। बेव्यू भूटानी फिल्म सिटी प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन और प्रसिद्ध फिल्म निर्माता बोनी कपूर द्वारा प्रस्तुत फिल्म सिटी के मैप को यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) ने सोमवार शाम को हरी झंडी दिखा दी है। इसके साथ ही इस महत्वाकांक्षी परियोजना का शिलान्यास 27 जून से पहले हो जाने का रास्ता साफ हो गया है।

सितंबर तक शूटिंग शुरु

जानकारी के मुताबिक, सेक्टर-21 में स्थापित होने वाली इस इंटरनेशनल फिल्म सिटी का पहला चरण 86 एकड़ में फैला होगा, जिसके निर्माण पर अनुमानित 900 करोड़ रुपये की लागत आएगी। पूरी परियोजना 18 महीने में पूर्ण होने की योजना है, जबकि सितंबर तक ही फिल्म सिटी में शूटिंग की शुरुआत का दावा किया जा रहा है।

1.5 लाख का जुर्माना लगाने का प्रावधान

पहले यह परियोजना कुछ तकनीकी समस्याओं के कारण अटकी हुई थी। पिछले महीने जब कंपनी ने पहली बार नक्शे का यीडा को प्रस्ताव सौंपा था, तो प्राधिकरण ने इसे वापस कर दिया था। मुख्य आपत्ति फिल्म गतिविधियों के अलावा नक्शे में कमर्शियल एरिया को शामिल करने और हरित क्षेत्र को समाप्त करने को लेकर थी। यीडा ने लैंड यूज की अनदेखी करने पर गंभीर चिंता जताई थी, जिससे फिल्म सिटी का शिलान्यास नहीं हो पा रहा था। समय की कमी को देखते हुए बोनी कपूर पिछले दो दिनों से नोएडा और ग्रेटर नोएडा में रुके रहे ताकि समस्या का तत्काल समाधान किया जा सके। यीडा और कंपनी के बीच हुए अनुबंध की शर्तों के अनुसार यदि 27 जून तक शिलान्यास नहीं होता है तो प्रतिदिन 1.5 लाख रुपये के हिसाब से जुर्माना लगाने का प्रावधान है।

तीन फेजों में बंटा गया पहला चरण

संशोधित मानचित्र में अनुबंध की शर्तों और लैंड यूज के नियमों का पूरा ध्यान रखा गया है। पहले चरण को भी रणनीतिक रूप से तीन फेज – ए, बी और सी में विभाजित किया गया है। फेज ए – 27 एकड़, फेज 16 एकड़ और एक सी- 17 एकड़ में होगा।