raja raghuvanshi and sonam latest updates : मेघालय की खूबसूरत वादियों में हनीमून मनाने पहुंचे इंदौर के नवविवाहित राजा रघुवंशी की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने लगभग सुलझा लिया है. इस हत्याकांड में पुलिस ने अब तक राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी,उसके प्रेमी राज कुशवाह और तीन सुपारी किलर्स को गिरफ्तार किया है.
लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि पुलिस इस हत्याकांड में राजा के कातिल तक कैसे पहुंची ? दरअसल इस मामले का खुलासा खून से सना नया ‘डाव’ (छोटी कुल्हाड़ी) और स्थानीय टूरिस्ट गाइड के बयान से हुआ. मेघालय के डीजीपी आई. नोंगरांग ने मीडिया मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सीसीटीवी फुटेज, कॉल रिकॉर्ड्स और गाइड के बयान के आधार पर साजिश का खुलासा हुआ. पुलिस ने मामले में सोनम, राज कुशवाह और सुपारी किलर्स ,आकाश राजपूत, आनंद कुर्मी और विशाल चौहान को गिरफ्तार कर सभी को ट्रांजिट रिमांड पर शिलांग ले जा रही है.
पुलिस जांच के मुताबिक सोनम और इंदौर स्थित सोनम के पिता की प्लाईवुड फैक्ट्री में काम करने वाला राज कुशवाहा ने राजा की हत्या की साजिश रची थी. दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध थे. राजा से छुटकारा पाने के लिए सोनम ने तीन सुपारी किलर्स को हायर किया.
23 मई की दोपहर को मावलखियात गांव के पास राजा और सोनम ‘शिपारा होमस्टे’ से चेकआउट कर चुके थे. इसके बाद आकाश, आनंद और विशाल ने राजा से दोस्ती का नाटक कर बातचीत शुरू की और फिर पीछे से हमला कर दिया. हत्या के लिए खास तौर पर खरीदी गई नई ‘डाव’ से राजा पर वार किए गए और फिर उसे अधमरी हालत में वेईसावडॉन्ग झरने के पास एक गहरी खाई में फेंक दिया गया. जानकारी के अनुसार हत्या से कुछ समय पहले सोनम ने अपनी सास से फोन पर बात भी की ताकि संदेह न हो. इसके बाद सभी आरोपी अलग-अलग रास्तों से फरार हो गए.
राजा के लापता होने की रिपोर्ट के बाद मेघालय पुलिस ने जांच तेज की. इस दौरान 2 जून को राजा का सड़ा-गला शव खाई में मिला. पास से ही एक महिला की सफेद टी-शर्ट, राजा का मोबाइल और अन्य सामान भी बरामद हुआ.वहीं मामले की जांच कर रही पुलिस को मावलखियात के एक टूरिस्ट गाइड ने बताया कि उसने राजा और सोनम के साथ तीन हिंदी बोलने वाले लोंगो को देखा था. टूरिस्ट गाइड के इस बयान ने जांच को नई दिशा दी और फिर होटल के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज में सोनम को घबराई हालत में देखा गया.
वीडियो में सोनम अपने पति से अलग होकर मोबाइल पर चैट कर रही थी. कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) से पुष्टि हुई कि सोनम और राज कुशवाह के बीच लगातार संपर्क था. आगे की जांच में जब कॉल रिकॉर्ड्स से इंदौर कनेक्शन मिला तो मेघालय पुलिस ने इंदौर पुलिस की मदद ली. संदिग्ध नंबरों के आधार पर युवकों को उठाया गया और पूछताछ में पूरी साजिश सामने आ गई.
गौरतलब है कि राजा और सोनम की शादी 11 मई 2025 को हुई थी. 20 मई को वे हनीमून पर शिलांग पहुंचे और 22 मई को मावलखियात गांव पहुंचे थे. 23 मई को हत्या के बाद सोनम उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक ढाबे पर मिली, जहां से 9 जून को उसे हिरासत में लिया गया. मेघालय पुलिस ने कहा है कि वह अब साजिश के हर पहलू की गहन जांच कर रही है और चार्जशीट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.