News India 24x7
  • होम
  • Others
  • गाजियाबाद में आग का कहर : धू-धू कर जली फैक्ट्री, चार फायर टैंकर की मदद से पाया काबू

गाजियाबाद में आग का कहर : धू-धू कर जली फैक्ट्री, चार फायर टैंकर की मदद से पाया काबू

ghaziabad
inkhbar News
  • Last Updated: June 10, 2025 13:55:14 IST

Ghaziabad News : गर्मी के मौसम में आग लगने का सिलसिला लगातार जारी है। जहां राजधानी दिल्ली में आग के कहर से तीन लोगों की जान चली गई। वहीं अब उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। सूचना मिलते ही 4 फायर टैंकर मौके पर पहुंचे कड़ी मशक्कत आग पर काबू पाया गया है।  

कब और कैसे हुई घटना

सीएफओ  राहुल पाल के मुताबिक, सूचना मिली कि अमृत स्टील कंपाउंड स्थित एक फैक्ट्री में आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही 4 फायर टैंकर मौके पर पहुंचे और फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाया। पीयूष नामक एक युवक ने आग लगने की सूचना दी थी। सूचना मिलते ही कोतवाली सहित आसपास से 3 फायर टैंकर घटनास्थल के लिए रवाना हुए। घटनास्थल पर पहुंचकर देखा कि शीतल एंटरप्राइज़ डिस्ट्रीब्यूटर प्लॉट नंबर-AQ255 साउथ साइड जीटी रोड अमृत स्टील कंपाउंड में आग लगी हुई थी।

किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं

आग की विकरालता को देखते हुए फायर स्टेशन वैशाली से 1 फायर टैंडर बुलाया गया। फायर सर्विस यूनिट के द्वारा आग चारों ओर से घेरते हुए आग को बुझाया गया है। आग लगने से किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। फायर यूनिट ने तत्काल कार्यवाही करते हुए आस-पास के इलाके को सुरक्षित बचा लिया है।

गर्मियों में आग लग जाए तो ये उपाय करें :

  • तुरंत सुरक्षित जगह जाएं – आग से दूर भागकर खुली जगह पहुंचें और धुआं सांस में न लें।
  • आपातकालीन नंबर पर कॉल करें – तुरंत 101 (फायर ब्रिगेड) या 112 (आपातकाल) पर फोन करके मदद मांगें।
  • पानी या रेत का इस्तेमाल करें – छोटी आग को बुझाने के लिए पानी, रेत या आग बुझाने वाला यंत्र इस्तेमाल करें।
  • बिजली का मेन स्विच बंद करें – आग फैलने से रोकने के लिए घर की मुख्य बिजली सप्लाई तुरंत बंद कर दें।
  • गीले कपड़े से मुंह ढकें – धुआं से बचने के लिए नाक-मुंह पर गीला कपड़ा रखकर सांस लें और जमीन के पास रहें।

Tags