Raja Raghuvanshi Murder Case: पूरे देश में सोनम रघुवंशी का मामला गरमाया हुआ है. जांच एजेंसियां सोनम से पूछताछ भी कर रही हैं. बताया जा रहा है कि शादी के पहले और बाद तक वह कथित प्रेमी राज कुशवाहा के संपर्क में थी.इतना ही नहीं सोनम ने राज को मैसेज भी किए. हालांकि आधिकारिक तौर पर पुलिस ने अभी इस मामले में कुछ नहीं कहा है.
एक न्यूज चैनल की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से सोनम और राज के बीच हुई चैट की जानकारी दी गई है. जिसके मुताबिक, सोनम ने राज से कहा था कि उसे राजा का उसके करीब आना पसंद नहीं है. शादी से पहले ही उसने राजा से दूरी बनाना शुरू कर दिया था. सूत्रों ने चैनल को बताया है कि सोनम ने शादी के तीन दिन बाद ही अपने आशिक के साथ राजा की मौत की साजिश रचना शुरू कर दिया था.
खबर है कि आरोपियों को मेघालय ले जाया जाएगा.एक समाचार एजेंसी से बातचीत में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अपराध राजेश दंडोतिया ने मीडिया को बताया कि चारों आरोपी अभी इंदौर में ही हैं. जहां शिलॉन्ग पुलिस लगातार उनसे पूछताछ कर रही है. इनमें से तीन आरोपियों को कल गिरफ्तार कर उनका ट्रांजिट रिमांड ले लिया गया था. वहीं एक की ट्रांजिट रिमांड आज ली जाएगी, जिसके बाद शिलॉन्ग पुलिस इनको लेकर जाएगी.
दंडोतिया के मुताबिक तीन आरोपी राज कुशवाहा के दोस्त हैं. राज सोनम रघुवंशी के ऑफिस में काम करता है. वहीं दूसरा आरोपी आकाश राजपूत बेरोजगार है, जबकि तीसरा विशाल चौहान बीकॉम सेकेंड ईयर का छात्र है. इनमें से किसी भी आरोपी का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. साथ ही सभी आरोपियों की उम्र 20 से 25 साल के बीच है.
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त के मुताबिक राजा रघुवंशी के अंतिम संस्कार के समय राज कुशवाहा भी वहां मौजूद था. उनमें कई ऐसे वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें वो अंतिम संस्कार के समय नजर आ रहा है. शिलॉन्ग पुलिस और मध्य प्रदेश पुलिस ने कल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था. दो आरोपी इंदौर से, एक सागर जिले के बीना से और एक अन्य को उत्तर प्रदेश के ललितपुर से गिरफ्तार किया गया था. वहीं सोनम कल यूपी के गाजीपुर से बरामद हुई थी.