News India 24x7
  • होम
  • Others
  • हमें परवाह नहीं है कि वो कहां हैं…? विदेश मंत्री की पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी

हमें परवाह नहीं है कि वो कहां हैं…? विदेश मंत्री की पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी

India-Pak News
inkhbar News
  • Last Updated: June 10, 2025 20:14:07 IST

India-Pak News: यूरोप की यात्रा पर पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान को कड़े शब्दों में चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि भारत को अगर आतंकी हमलों से उकसाया गया तो अबकी बार पाकिस्तान में घुसकर किया जाएगा. जयशंकर ने कहा कि पहलगाम हमले जैसी जघन्य घटनाओं के मामले में आतंकी संगठनों और उनके नेताओं के खिलाफ भी जवाबी कार्रवाई की जाएगी.

यूरोप यात्रा पर हैं एस जयशंकर

दरअसल, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया था. इस ऑपरेशन के एक महीने बाद भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर यूरोप की यात्रा पर पहुंचे हैं. जहां उन्होंने पाकिस्तान पर हजारों आतंकियों को खुले में प्रशिक्षित करने और उनको भारत में उतारने का दावा किया.

जवाबी कार्रवाई का करना होगा सामना

एक समाचार संस्था ‘पोलिटिको’ से विदेश मंत्री ने कहा, “हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे, हमारा उनको संदेश है कि अगर आप अप्रैल में की गई हरकतों को जारी रखते हैं, तो जवाबी कार्रवाई का सामना भी करना होगा. यह जवाबी कार्रवाई आतंकी संगठनों और आतंकवादी नेतृत्व के खिलाफ होगी.” इतना ही नहीं एस जयशंकर ने आगे कहा, “हमें परवाह नहीं है कि वो कहां हैं. अगर वो पाकिस्तान में हैं, तो हम पाकिस्तान में अंदर तक जाएंगे.”

भारत-पाकिस्तान के बीच बन गई थी तनाव की स्थिति

बता दें कि बीते 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, इस हमले में 26 लोगों की जान जाने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बन गई थी. जिसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 6-7 मई की रात को पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर हमला कर दिया था.इसके बाद भारत और पाकिस्तान में चार दिन तक जवाबी कार्रवाई के बाद 10 मई को दोनों पक्षों के सैन्य परिचालन महानिदेशकों की बातचीत हुई, जिसमें सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनी.

“…तो निश्चित रूप से ऐसा है”

समाचार संस्था ने एस जयशंकर के हवाले से कहा, “यह एक ऐसा देश है जो आतंकवाद को शासन की नीति के साधन के रूप में इस्तेमाल करने में शामिल है. यही मुद्दा है. वहीं विदेश मंत्री ने युद्ध छिड़ने वाली स्थितियों को लेकर कहा कि अगर आप आतंकवाद के प्रति प्रतिबद्धता को तनाव का स्रोत कहते हैं, तो निश्चित रूप से ऐसा है.” वहीं नुकसान के बारे में बोलते हुए जयशंकर ने कहा कि इस मामले में संबंधित अधिकारी बात करेंगे.

भारत की मिसाइलों ने पाक को पहुंचाया नुकसान

एस जयशंकर ने कहा कि भारत के लड़ाकू विमानों और मिसाइलों ने पाकिस्तानी वायुसेना को काफी नुकसान पहुंचाया है,इसीलिए पाकिस्तान को शांति के लिए मजबूर होना पड़ा. उन्होंने कहा, “जहां तक मेरा सवाल है, तो राफेल कितना कारगर था उसका प्रमाण मेरे लिए पाकिस्तान की तरफ नष्ट और निष्क्रिय हवाई क्षेत्र हैं.” जयशंकर ने कहा, “10 तारीख को लड़ाई सिर्फ एक वजह से रुकी, और वो वजह थी कि 10 तारीख की सुबह, हमने मुख्य 8 पाकिस्तानी हवाई क्षेत्रों पर हमला किया और उन्हें निष्क्रिय कर दिया.”

गूगल पर मौजूद हैं रनवे और हैंगरों की तस्वीरें

भारतीय विदेश मंत्री ने कहा कि गूगल पर रनवे और उन हैंगरों की तस्वीरें मौजूद हैं, जिन पर हमला हुआ. यूरोप की अपनी यात्रा के दौरान, जयशंकर द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने और आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करने की भारत की नीति की पुष्टि के लिए यूरोपीय संघ, बेल्जियम और फ्रांस के नेताओं के साथ बातचीत भी करेंगे.